Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली: नेेचरल हिस्ट्री म्यूजियम जलकर खाक, देश को हुआ नुकसान

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2016 02:46 PM (IST)

    दिल्ली के मंडी हाउस स्थित फिक्की बिल्डिंग में देर रात आग लगने से भारी नुकसान हुआ है।

    नई दिल्ली। फिक्की ऑडिटोरियम भवन के पास नेेशनल म्यूजियम ऑफ नेेचरल हिस्ट्री की इमारत में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि काबू पाने के लिए अग्निशमन की करीब 40 गाड़ियों को लगाना पड़ा और इसी दौरान दमकल कर्मियों सहित 6 लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आग से म्यूजियम को बड़ा नुकसान हुआ है और कई दुर्लभ चीजों के खाक होने का अंदेशा है। पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार सुबह घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा, 'यह दु्र्भाग्यपूर्ण है, नेेचरल हिस्ट्री म्यूजियम राष्ट्रीय पूंजी है। इस नुकसान को पैसे में नहीं तोला जा सकता।'

    मंत्री ने कहा कि एकबार दमकल कर्मियों द्वारा राहत कार्य़ समाप्त किए जाने के बाद पता चलेगा कि कितना नुकसान हुआ है और फिर उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    आग की लपटों में इमारत

    जावड़ेकर ने साथ ही कहा कि 34 म्यूजियम के फायर सेफ्टी ऑडिट के आदेश दिए गए हैं। बताया गया कि इस भीषण आग में म्यूजियम में रखे लगभग सभी दस्तावेज पूरी तरह से नष्ट हो गए।

    आग बुझाने के लिए दमकल की करीब 40 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद इमारत के अंदर कूलिंग ऑपरेशन जारी है।

    अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि इमारत में फायर सिस्टम काम नहीं कर रहा था। इसके चलते ज्यादा नुकसान हुआ है। दमकल कर्मियों के अनुसार, आग इमारत के ऊपरी हिस्से से लगी और धीरे-धीरे इसने पूरी इमारत को ही अपनी जद में ले लिया। दमकल अधिकारी राजेश पनवर ने कहा, 'इमारत के फायर सेफ्टी सिस्टम काम नहीं कर रहा, फिर भी हमने 2 घंटे में इसे नियंत्रण में लाया है।'

    पढ़ें- अहमदाबाद की एक बिल्डिंग में आग, बाल-बाल बचे 25 स्टूडेंट्स

    आपको बता दें कि फिक्की बिल्डिंग के सबसे ऊपरी मंजिल पर नेशनल हिस्ट्री म्यूजियम है, जो पूरी तरह से जल गया। म्यूजियम के अंदर की चीजें भी जल गई है।

    हादसे की जानकारी के बाद आज सुबह यहां पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि यह बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि इस हादसे के बाद अन्य इमारतों को लेकर सबक मिलेगा।

    पढ़ें- आग से लाखों की गेहूं जलकर राख