Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग से लाखों की गेहूं जलकर राख

    By Edited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2016 03:06 AM (IST)

    नालंदा । करायपरशुराय प्रखंड के मुसाढ़ी गांव में सोमवार की सुबह एक खलिहान में आग लगने से

    नालंदा । करायपरशुराय प्रखंड के मुसाढ़ी गांव में सोमवार की सुबह एक खलिहान में आग लगने से लाखों की गेहूं जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी, इसकी लोगों की जानकारी नहीं है। गांव के लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। प्राप्?त खबर के अनुसार आग खलिहान में लगी। लेकिन देखते ही देखते आसपास के इलाके को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतना धधक उठा कि गांव में अफरातफरी मचने लगा। लोग गांव छोड़कर भागने लगे। गांव के लोगों ने बताया कि योगेन्द्र जमादार और अर्जुन जमादार दोनों उस खलिहान में दस बिगहा का गेहूं का बोझा रखा था और खलिहान में दो बड़ा नेबारी का पुंज लगा था। सुबह में पहले नेबारी के पुंज में आग पकडा़ और देखते-देखते सैकड़ों गेहूं के बोझे आग के हवाले हो गया। आग की भयावह रूप देखकर लोग अपना-अपना घर छोड़कर भागने लगे। लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। घटना की खबर मिलते ही घटित घटनास्थल पर दमकल पहुंचा उसे भी आग पर काबू पाने के लिए बेहद मशक्कत करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें