Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद की एक बिल्डिंग में आग, बाल-बाल बचे 25 स्टूडेंट्स

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2016 05:50 AM (IST)

    शहर के नवरंगपुरा के पास ‘स्वप्न इंफ्रॉस्टक्चर’ की चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई। इस दौरान वहां रहने वाले 25 स्टूडेंट्स की बाल-बाल जान बची। हालांकि, इस दौरान फायर ब्रिगेड के एक जवान का पांव झुलस गया। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

    अहमदाबाद। शहर के नवरंगपुरा के पास ‘स्वप्न इंफ्रॉस्टक्चर’ की चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई। इस दौरान वहां रहने वाले 25 स्टूडेंट्स की बाल-बाल जान बची। हालांकि, इस दौरान फायर ब्रिगेड के एक जवान का पांव झुलस गया। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - अदानी की बिल्डिंग के बगल में स्थित स्वप्न इंफ्रॉस्टक्चर की चौथी मंजिल में रविवार शाम को अचानक ही आग लग गई।
    - आग इतनी तेजी से फैली कि स्टूडेंट्स काफी मुश्किलों बाद बिल्डिंग से बाहर निकल सके।
    - बिल्डिंग की दीवार कांच की होने के कारण आग से कांच के टुकड़े टूटकर बिखरने लगे।
    - मौके पर फायर ब्रिगेड का हाईड्रोलिक टैंकर मंगाया गया।
    - इस दौरान फायर ब्रिगेड टीम के एक जवान का पांव झुलस गया।
    - वहीं, बिल्डिंग की चौथी मंजिल का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
    - आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।