Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब पीने से मना करने पर चीर दिया पेट...पढ़ें खबर

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 29 Sep 2015 08:42 PM (IST)

    घर के बाहर शराब पीकर शोर नही मचाने और गालीगलौज न करने से मना करने पर एक युवक की हत्या कर दी गई।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। घर के बाहर शराब पीकर शोर नही मचाने और गालीगलौज न करने से मना करने पर एक युवक की हत्या कर दी गई।

    बदरपुर थाना क्षेत्र स्थित कांचपुरी पहाड़ी मे नशे मे धुत कुछ युवको ने घर का दरवाजा खुलवाकर मानक सिंह के (30) पेट मे चाकू घोप दिया। चीख सुनकर पहली मंजिल पर रहने वाले उसके जीजा और पड़ोसी वहां पहुंचे और उसे अपोलो अस्पताल ले गए, जहां उसका ऑपरेशन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदले की आग में जल रहे किरायेदार ने पूरे परिवार को मार डाला

    आंत कट जाने और अत्यधिक खून बह जाने से मंगलवार सुबह सात बजे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी कदीम (24) को गिरफ्तार कर लिया है। उसके अन्य साथियो की तलाश की जा रही है। वारदात मे इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है।

    पुलिस के अनुसार, मानक सिंह के माता-पिता का निधन हो चुका है। वह बदरपुर मे ही एक केबल कंपनी मे काम करता है और कांचपुरी पहाड़ी मे बहन सावित्री देवी और जीजा शिवराम सिंह के घर पर किराये पर रहता था। सोमवार रात करीब आठ बजे घर के सामने कदीम दोस्तो के साथ शराब पी रहा था। वे काफी तेज आवाज मे एक-दूसरे को गाली दे रहे थे।

    दिल्ली के शास्त्री नगर में ट्रिपल मर्डर, गला रेतकर की गई हत्या

    मानक ने उन्हे ऐसा करने से मना किया, तो वे चले गए। रात करीब 11 बजे कदीम तीन साथियो के साथ आया और दरवाजा खट-खटाकर मानक को बाहर निकलने को कहा। मानक ने दरवाजा खोला तो उन लोगो ने हमला कर दिया। कदीम ने चाकू से मानक के पेट मे कई वार किए। भागने से पहले वह चाकू घर के छज्जे पर फेक गया था।

    मथुरा रोड किया जाम

    घटना से नाराज स्थानीय लोगो ने जैतपुर मोड़ के पास मथुरा रोड को जाम कर दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस वजह से सुबह करीब दस बजे से लेकर साढ़े ग्यारह बजे तक मथुरा रोड पर यातायात बाधित रहा। जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को सड़क से हटाया।

    बवाना में मिली कार, कार में मिला दिल्ली पुलिस के जवान का शव