दिल्ली के शास्त्री नगर में ट्रिपल मर्डर, गला रेतकर की गई हत्या
शास्त्री नगर इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। इलाके में एक ही घर से तीन शव मिलने के बाद हड़कंप मचा है। शव बुजुर्ग दंपति व उनके तीस वर्षीय बेटे है, जिनकी हत्या गला रेतकर की गई थी। हत्या की वारदात
नई दिल्ली। शास्त्री नगर इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। इलाके में एक ही घर से तीन शव मिलने के बाद हड़कंप मचा है। शव बुजुर्ग दंपति व उनके तीस वर्षीय बेटे है, जिनकी हत्या गला रेतकर की गई थी। हत्या की वारदात को दो दिन पहले अंजाम दिया गया था।
दिल्ली में ट्रिपल मर्डरः मां व 2 बच्चों की धारदार हथियार से हत्या
घर में शव होने का पता उस वक्त चला जब घर से बदबू आने पर इसकी सूचना पुलिस को दा गई। बुजुर्ग दंपति के शव एक ही कमरे में मिले, जबकि बेटे का शव दूसरे कमरे में था। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मामले में दंपत्ति के किसी परिचित की संलिप्तता पर संदेह जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।