दिल्ली में ट्रिपल मर्डरः मां व 2 बच्चों की धारदार हथियार से हत्या
राजधानी दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से हडकंप मच गया है। पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाना एरिया के विष्णु गार्डन में ट्रिपल मर्डर केस का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके से आज सुबह तीन शव बरामद किए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से हडकंप मच गया है। पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाना एरिया के रघुवीर नगर में ट्रिपल मर्डर केस का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके से आज सुबह तीन शव बरामद किए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने मुताबिक शव मां, बेटी और बेटे के है। जान गंवाने वाली महिला का नाम शबनम (28) है। तीनों की हत्या धारदार हथियार से वार कर और गला रेत कर की गई है। वारदात के वक्त मृतक महिला का पति घर पर नहीं था, वह किसी काम से जयपुर गया हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।