Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, सेक्‍स सीडी की आड़ में LG ने कैसेे की AAP सरकार की घेराबंदी

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2016 02:33 PM (IST)

    सेक्‍स सीडी कांड में फंसे संदीप कुमार की दो बार अमेरिका यात्रा पर एलजी ने दिल्‍ली सरकार को घेरा है। इसी बहाने एलजी ने आप सरकार से विदेश यात्रा का पूरा ब्‍यौरा मांगा है।

    नई दिल्ली [ जेएनएन ] । एक बार फिर दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग को आम आदमी पार्टी को घेरने का नया विषय मिल गया है। एलजी ने इस नई पटकथा से आम आदमी पार्टी में खलबली मच गई है। इस बार उन्होंने दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों के विदेश दौरे का ब्यौरा मांगा है। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले से दिल्ली की सियासत गरमा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, नजीब जंग को जब यह ज्ञात हुआ कि सेक्स सीडी मामले में बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार के बेटे का जन्म अमेरिका में हुआ था। उन्हें यह भी सूचना मिली उनकी पत्नी ऋतु जब गर्भवती थीं तो संदीप कुमार भी दो बार 15-15 दिनों के लिए अमेरिका गए थे। इतनी जानकारी मिलते ही एलजी ने सभी मंत्रियों के विदेश दौरे का ब्यौरा मांग लिया।

    जानिए, दिल्ली के सियासी महासंग्राम में किसके बुने जाल में फंस गई AAP

    हालांकि, इस मामले में दिल्ली सरकार नेे साफ कर दिया कि संदीप कुमार की यह निजी यात्रा थी। इसमें सरकार का कोई लेनादेना नहीं है। सरकार ने इस यात्रा के लिए उन्हें कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई।

    एलजी की ओर से एक चिट्ठी दिल्ली सरकार के सभी विभागों के मुखिया को लिखी गई है। इसमें दिल्ली सरकार के सभी विभागों को कहा गया है कि सभी विभाग प्रमुख 12 सितंबर तक यह जानकारी मुहैया कराएं कि कौन सा मंत्री कितनी बार विदेश दौरे कर चुका है। उसके विदेश दौरे पर उस विभाग ने कितना खर्च किया है ?

    सोमनाथ से होगा शंखनाद, केजरीवाल-हार्दिक PM के गढ़़ में लगाएंगे सेंध

    सरकारी अधिकारियों की यात्राओं के बारे में भी पूछा
    एलजी सचिवालय से मांगी गई जानकारी में सिर्फ मंत्रियों के दौरे का ही ब्यौरा नहीं है, बल्कि मंत्रियों के सहयोगियों से लेकर सरकारी अफसरों के बारे में भी यह जानकारी मांगी गई है । पत्र में लिखा है कि पिछले 18 महीनों में जो अफसर विदेश गए हैं, उनका पूरा विवरण चाहिए। विदेशी दौरे के अलावा अगर सरकार का उन पर कोई खर्च आया है, तो वो जानकारी भी उप राज्यपाल को 12 सितंबर तक देनी होगी।