Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सोमनाथ से होगा शंखनाद, केजरीवाल-हार्दिक PM के गढ़ में लगाएंगे सेंध

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2016 07:31 PM (IST)

    आखिर वह कौन व्यक्ति है, जो पीएम मोदी का दुर्ग भेदने में केजरीवाल का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगा। ...और पढ़ें

    नई दिल्ली । सियासी महासंग्राम के बीच दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान किया है कि आम आदमी पार्टी गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी इसके लिए तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा वह हार्दिक पटेल के साथ मिलकर इस चुनाव में भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल की सोमनाथ से गुजरात यात्रा को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। केजरीवाल 'आप' नेता इस हालात का फायदा उठाने की तैयारी में है। इसलिए अगले महीने केजरीवाल गुजरात की यात्रा करेंगे। अपनी इस चुनावी यात्रा की शुरुआत वह नौ जुलाई को सोमनाथ मंदिर जाकर करेंगे। बताया जाता है कि केजरीवाल की इस यात्रा का आयोजन पार्टी यूनिट ने नहीं बल्कि कारोबारी समूहों ने किया है।

    जानें, कैसे सियासी महासमर में BJP के दांव में फंस गई AAP व कांग्रेस

    आम आदमी पार्टी अगले साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नौ और 10 जुलाई को गुजरात जाकर इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे।

    हार्दिक पटेल के समर्थन में केजरीवाल
    अपनी गुजरात यात्रा के दौरान केजरीवाल वहां विधानसभा चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। बीते दिनों केजरीवाल ने गुजरात में हुए पाटीदार आंदोलन को अपना समर्थन दिया था। उन्होंने गुजरात सरकार की ओर से हार्दिक पटेल को गिरफ्तार कर लिए जाने का विरोध भी किया था।

    फिल्म 'उड़ता पंजाब' देखने के बाद 'बादल' पर बरसे केजरीवाल