Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्हैया ने किया खुलासा, उमर खालिद के अलगावादियों से संबंध

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2016 08:25 PM (IST)

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में भारत विरोधी नारे मामले का मुख्य आरोपी उमर खालिद फरार है। दिल्ली पुलिस ने उसकी तलाश में देश के कई इलाकों में छापेमारी की है जिसमें दिल्ली का जाकिर नगर वाला घर भी शामिल है।

    नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में भारत विरोधी नारे मामले का मुख्य आरोपी उमर खालिद फरार है। दिल्ली पुलिस ने उसकी तलाश में देश के कई इलाकों में छापेमारी की है जिसमें दिल्ली का जाकिर नगर वाला घर भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक, वो दिल्ली से बाहर कहीं छिपा है और उसके संपर्क पाकिस्तान से हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेएनयू मामले में दूसरे वांछित आरोपियों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पिछले 9 फरवरी को भारत विरोधी नारेबाजी के बाद उमर खालिद कई टीवी कार्यक्रमों में शामिल हुआ था। लेकिन, एफआईआर के तुरंत बाद वो फरार हो गया। उमर का मोबाइल फोन भी बंद है।

    कन्हैया पर देशद्रोह का आरोप, 2 मार्च तक के लिए भेजा गया जेल

    दिल्ली पुलिस के मुताबिक खालिद का कश्मीर के कई आतंकी संगठनों से भी संपर्क है। फोन रिकॉर्ड से भी ये सबूत मिले हैं कि वो पाकिस्तान के कई लोगों के साथ संपंर्क में था। पुलिस का कहना है कि खालिद का आईएसआई से किसी तरह का संपर्क है या नहीं वो उसकी गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो सकेगा।

    बताया जा रहा है कि उमर खालिद के कश्मीर के अलगाववादी संगठनों के साथ उसके करीबी रिश्ते हैं। देश के खिलाफ जहर उगलने में उसे हवाला कारोबारियों से भी मदद मिलती रही है। पुलिस के मुताबिक 9 फरवरी को जेएनयू में हुए कार्यक्रम में कश्मीर के कुछ अलगाववादियों ने भी हिस्सा लिया था। कश्मीरी लड़के उमर खालिद के यहां रूके हुए थे।

    कन्हैया की सुरक्षा में चूक: वकीलों ने पीटा, जानें कब क्या हुआ

    कन्हैया ने किया खुलासा, उमर खालिद के अलगावादियों से संबंध

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है।

    कन्हैया ने बताया कि जेएनयू में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना उमर खालिद ने तैयार की थी। उसके कश्मीरी अलगाववादियों से सीधे संबंध हैं और संदिग्ध कश्मीरी युवक उमर से मिलने भी आते थे। कन्हैया के खुलासे के बाद उमर खालिद पर पुलिस का शिकंजा और कस सकता है।

    CM केजरीवाल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मांगा मुलाकात का वक्त

    कन्हैया ने यह भी खुलासा किया कि 9 फरवरी के कार्यक्रम की योजना उमर खालिद ने कई महीने पहले बना ली थी। योजना के तहत 7 फरवरी को जेएनयू परिसर में 10 कश्मीरी युवक आए थे। ये युवक 9 फरवरी को कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उन्होंने भारत के टुकड़े करने और अफजल गुरु की शहादत में नारे भी लगाए थे।

    कन्हैया की गिरफ्तारी में दिल्ली पुलिस ने की गलती! IB की रिपोर्ट में खुलासा

    पुलिस उमर समेत इन कश्मीरी युवकों की भी तलाश कर रही है। जेएनयू में 9 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में अफजल गुरू के समर्थन के साथ ही भारत के टुकड़े करने की भी नारेबाजी की गई थी। मामले में पुलिस ने कन्हैया कुमार, आशुतोष कुमार, उमर खालिद, अर्निबन भट्टाचार्य, रामा नागा और अनंत प्रकाश के खिलाफ देशद्रोह की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। अन्य आरोपी छात्र फरार हैं। पुलिस ने आरोपी छात्रों को जांच में सहयोग करने के लिए जेएनयू प्रशासन को पत्र भी लिखा था, लेकिन अब तक अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका।