CM केजरीवाल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मांगा मुलाकात का वक्त
देशद्रोह के मामले में जेएनयू छात्र संघ के नेता की गिरफ्तारी को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात का समय मांगा है।
नई दिल्ली। देशद्रोह के मामले में जेएनयू छात्र संघ के नेता की गिरफ्तारी को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात का समय मांगा है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अपने ट्वीट में केजरीवाल ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था का भी हवाला दिया है।
CM केजरीवाल ने पोस्ट किया कार्टून, ट्विटर पर मचा बवाल
Delhi law and order situation fast deteriorating. Have sought time from Hon'ble President to discuss the situation
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 17, 2016
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय को 'आतंकवादियों का गढ़' करार दिए जाने को गलत बताया। साथ ही उन्होंने मांग की थी कि मामले में 'निर्दोष' लोगों को तुरंत रिहा किया जाए।
जेएनयू विवाद को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा खत
इसी मुद्दे पर केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए जाएं कि पटियाला अदालत परिसर के अंदर और बाहर छात्रों और पत्रकारों पर हमला करने वाले बीजेपी विधायक ओपी शर्मा और इसमें संलिप्त अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
JNU मामले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले केजरीवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।