Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेएनयू विवाद को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा खत

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2016 08:29 AM (IST)

    जेएनयू विवाद को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में केजरीवाल ने पीएम मोदी से दखल देने की मांग करते हुए कहा है कि जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

    नई दिल्ली। जेएनयू विवाद को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में केजरीवाल ने पीएम मोदी से दखल देने की मांग करते हुए कहा है कि जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन इसके नाम पर बेगुनाहों को हिरासत में नहीं लिया जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM केजरीवाल ने पोस्ट किया कार्टून, ट्विटर पर मचा बवाल

    जेएनयू को बदनाम करना गलत

    केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि जेएनयू एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है और इसके छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी नाम कमाया है। एक या दो हादसों के बहाने इसे आंतकवादियों के अड्डे के रूप में प्रचारित किया जाना बेहद गलत होगा। यह संवैधानिक संस्थाओं को डराकर अपने इशारों पर चलाने जैसा है।

    पत्र में भाजपा विधायक की शिकायत

    केजरीवाल ने पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया की पेशी के दौरान हुए हंगामे को लेकर लिखा है कि कोर्ट परिसर में भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने मारपीट की है। यह भी खबर आई है कि उन्होंने बंदूक रहने पर जान से मार देने की बात कही है। केजरीवाल ने लिखा कि पीएम उन्हें बुलाकर डांट दें इससे बड़ा फर्क पड़ेगा। नहीं तो ओपी शर्मा अपने सिर पर केंद्र सरकार का हाथ समझते रहेंगे। इसका गलत संदेश जाएगा।

    BJP विधायक ओपी शर्मा - 'मुझे कोई मारेगा तो मैं भी मारूंगा, यह स्वाभाविक प्रक्रिया है'

    केजरीवाल ने पीएम को लिखे पत्र में देशद्रोही नारेबाजी करने वाले दोषी छात्रों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई करने का समर्थन भी किया है। पत्र में केजरीवाल ने लिखा कि जेएनयू जैसे स्वायत्त संस्थाओं में राजनैतिक दखल बंद होना चाहिए।

    जेएनयू मामले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले केजरीवाल