Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP विधायक ओपी शर्मा - 'मुझे कोई मारेगा तो मैं भी मारूंगा, यह स्वाभाविक प्रक्रिया है'

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2016 08:29 AM (IST)

    ओपी शर्मा का कहना कि उन्होंने आत्मरक्षा में पिटाई की। शर्मा के मुताबिक जब कोर्ट से बाहर कुछ लोग भारत विरोधी नारे लगा रहे थे तो उन्होंने ऐसा करने से मना किया, लेकिन उनपर हमला कर दिया गया तो विधायक ने आत्मरक्षा में सीपीआई कार्यकर्ता की पिटाई की।

    नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट में जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान सीपीआई कार्यकर्ता अमीक जामई से मारपीट के मामले में दिल्ली के भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने सफाई दी है। शर्मा ने कहा कि यह उनकी स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी और कोई हमारी मां को गाली देगा तो क्या उसे मरोगे नहीं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेएनयू मामले को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं राजनाथ सिंह: मनीष तिवारी

    पूरे घटनाक्रम पर बोलते हुए शर्मा ने कहा 'जब मैं कोर्ट से निकल रहा था तब जो सज्जन थे, मैं उनका नाम नहीं जानता, वो पाक जिंदा बाद के नारे लगा रहे थे। मैंने उनको मना किया, समझाने के बावजूद वो नहीं माने और इसी बीच हाथापाई हो गई। मुझे सिर पर चोट मार दी।' भाजपा विधायक ने बताया कि मारने के बाद वो (अमीक) भागने लगे तो उन्होंने उनका पीछा किया। उसके बाद का घटनाक्रम आपके सामने है।

    JNU विवादः भाजपा विधायक ओपी शर्मा बोले 'हां ले रखा है देशभक्ति का ठेका'

    गौरतलब है कि जेएनयू में अफजल गुरु के समर्थन में नारेबाजी मामले में गिरफ्तार छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की सोमवार को कोर्ट में पेशी थी। इस दौरान वकीलों ने जेएनयू के छात्रों और पत्रकारों पर हमला कर दिया। इसी दौरान भाजपा विधायक ओ पी शर्मा पर अमीक जामई से मारपीट करने का आरोप लगा है। शर्मा ने कहा है कि उन्होंने आत्मरक्षा में हमला किया था।

    जेएनयू मामले में कोई रियायत न हो, राष्ट्रविरोधी जेल भेजे जाएं: शिवसेना

    पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने शिकायत की है कि कोर्ट में उनसे मारपीट हुई। मामला दर्ज कर लिया गया है।