JNU विवादः भाजपा विधायक ओपी शर्मा बोले 'हां ले रखा है देशभक्ति का ठेका'
भाजपा विधायक ओपी शर्मा और उनके समर्थकों पर एक युवक के साथ मारपीट का आरोप लगा है। आरोप के सावाल पर जवाब देते हुए भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि जो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएगा उसे मारेंगे।
नई दिल्ली। देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार हुए जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जमकर हंगामा हुआ। पेशी के दौरान वकीलों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। हंगामे के दौरान जेएनयू के छात्रों के साथ मारपीट भी हुई है।
मीडिया के साथ भी हुई बदसलूकी
मारपीट के दौरान मीडिया को भी निशाना बनाया गया, महिला पत्रकारों के मोबाइल फोन भी छीने जाने का मामला सामने आया है। मीडिया पर हुए हमले को ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन के महासचिव एनके सिंह ने शर्मनाक बताते हुए कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए ऐसी घटनाएं बेहद खतरनाक हैं। मीडिया कर्मियों पर हुए हमले पर चिंता व्यव्त करते हुए ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन ऐसे मौकों पर पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है।
JNU विवाद: सुबूत जुटाने के बाद ही आरोपी छात्र होंगे गिरफ्तार
कन्हैया की पेशी के दौरान हुआ हंगामा
हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब पटियाला हाउस कोर्ट में पुलिस कन्हैया कुमार को पेशी के लिए लेकर पहुंची थी। इसी दौरान वकीलों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कोर्ट रूम के अंदर भी हंगामा नहीं थमा तो पुलिस बुलानी पड़ी।पेशी के दौरान जेएनयू के टीचर और छात्र भी वहां मौजूद रहे। जेएनयू के टीचर और छात्रों ने आरोप लगाया है कि वकीलों ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की है।
भाजपा विधायक पर लगा मारपीट का आरोप
हंगामे के दौरान भाजपा विधायक ओपी शर्मा और उनके समर्थकों पर एक युवक के साथ मारपीट का आरोप लगा है। आरोप के सावाल पर जवाब देते हुए भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि जो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएगा उसे मारेंगे। क्या आपने देशभक्ति का ठेका ले रखा है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'हां मैंने ठेका ले रखा है।'
देखें तस्वीर
कन्हैया के खिलाफ ठोस सबूत
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी पहले ही यह कह चुके हैं कि कन्हैया के खिलाफ पक्के सबूत मिले हैं।वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह देश विरोधी नारे लगा रहा है और देश के खिलाफ भाषण दे रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।