Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट में भारी हंगामा, मारपीट, पथराव के बाद कन्हैया को 2 मार्च तक जेल

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 18 Feb 2016 08:50 AM (IST)

    राष्ट्रद्रोह के आरोपी जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में भारी हंगामा हुआ। वकीलों के एक गुट ने कन्हैया, उसके एक समर्थक तथा एक पत्रकार व फोटोग्राफर के साथ जमकर मारपीट की।

    नई दिल्ली। राष्ट्रद्रोह के आरोपी जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में भारी हंगामा हुआ। वकीलों के एक गुट ने कन्हैया, उसके एक समर्थक तथा एक पत्रकार व फोटोग्राफर के साथ जमकर मारपीट की। मामला इतना ब़़ढा कि सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप कर निचली कोर्ट की सुनवाई रकवाकर वरिष्ठ वकीलों के दल को वहां भेजना प़़डा। करीब चार घंटे के हंगामे के बाद कन्हैया को कोर्ट ने 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया।
    बुधवार को कन्हैया की पुलिस रिमांड खत्म होने पर पटियाला हाऊस कोर्ट में पेशी थी। माकपा समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन से जुड़ा कन्हैया 12 फरवरी को गिरफ्तारी के बाद से पुलिस हिरासत में था। करीब 1.30 बजे पुलिस दल उसे लेकर कोर्ट परिसर पहुंचा तो वहां मौजूद वकीलों ने उस पर हमला बोल दिया। कन्हैया व एआईएसएफ के उसके एक साथी से जमकर मारपीट की गई। एक पत्रकार व फोटोग्राफर को भी निशाना बनाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्हैया कुमार के बचाव में आए दिग्विजय सिंह, संघ और एबीवीपी पर साधा निशाना
    बस्सी पर भड़का सुप्रीम कोर्ट
    निचली कोर्ट में हंगामे व कन्हैया से मारपीट की सूचना वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने सुप्रीम कोर्ट को दी। इस पर शीर्ष अदालत को दखल देना प़़डा। पटियाला हाऊस कोर्ट की कार्रवाई रकवाई गई। कपिल सिब्बल समेत छह वरिष्ठ वकीलों की टीम वहां भेजी गई। टीम जब वहां पहुंची तो उसके खिलाफ, विशेषषकर कपिल सिब्बल के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। सिब्बल को 'पाकिस्तान का दलाल' बताते हुए नारे लगाए गए। टीम ने लौटकर सुप्रीम कोर्ट को दी रिपोर्ट में अपने साथ भी दु‌र्व्यवहार की बात कही।

    कहा कि निचली कोर्ट में भय व्याप्त है। हम पर भी बोतल व पत्थर फेंके गए। कन्हैया को जान का खतरा है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के वकील अजित सिन्हा को फटकारते हुए कमिश्नर बीएस बस्सी से तत्काल पूछने को कहा कि वह कन्हैया को सुरक्षा दे सकते हैं या हम आदेश दें? हमलावर किसी भी पेशे से जुड़े हों उन पर सख्त कार्रवाई हो। पुलिस यदि पटियाला हाऊस कोर्ट की सुरक्षा में विफल है तो हम सुनवाई की जगह बदल देंगे।

    जेएनयू विवाद को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा खत
    राजनाथ ने की गृह सचिव से बात
    कोर्ट में बवाल के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गृह सचिव राजीव महर्षि दिल्ली पुलिस कमिश्नर बस्सी से बात कर कोर्ट में हंगामे पर रिपोर्ट मांगी है।
    पर्याप्त सबूत पर गिरफ्तारी : बस्सी
    पुलिस कमिश्नर बस्सी ने कहा है कि राष्ट्रद्रोह के आरोपी कन्हैया के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। उसके बाद ही उसे पकड़ा गया था। अफजल गुरु की बरसी पर राष्ट्रविरोधी नारेबाजी में जेएनयू के साथ ही बाहरी लोग भी शामिल थे। उन्हें भी जल्द पकड़ा जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः कन्हैया की सुरक्षा में चूक, पेशी के दौरान वकीलों ने पीटा

    पढ़ेंः कन्हैया की पेशी के दौरान कोर्ट के बाहर हंगामा, देखें तस्वीरें

    जेएनयू मुर्दाबाद के नारे गूंजे
    जेएनयू मामले में वकीलों के भी दो गुट बन गए हैं। एक गुट कन्हैया की पैरवी कर रहा है तो दूसरा विरोध। विरोधी गुट ने बुधवार को मार्च निकाला था। यह जब पटियाला हाऊस कोर्ट पहुंचा तो भारी सुरक्षा के बावजूद झ़़डप हो गई। हाथ में तिरंगा व भारत माता की जय व जेएनयू मुर्दाबाद के नारे गूंज उठे। तनावपूर्ण माहौल के बीच कन्हैया को लेकर पुलिस वहां पहुंची तो हालात बेकाबू हो गए।

    शत्रु बोले-कन्हैया ने नहीं किया राष्ट्रद्रोह
    भाजपा के असंतुष्ट नेता व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया--'मैंने कन्हैया के मूल भाषषण की ट्रांसस्कि्रप्ट सुनी है। हमारे बिहार के ल़़डके, जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष ने राष्ट्र व संविधान विरोधी कुछ नहीं कहा है। उम्मीद है व प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द रिहा होगा।'

    जेएनयू कांड पर छलका योगेश्वर का दर्द