जेएनयू कांड पर छलका योगेश्वर का दर्द
जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने की घटना पर दुख जताते हुए दिग्गज भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कविता पोस्ट की है।
नई दिल्ली। जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने की घटना पर दुख जताते हुए दिग्गज भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कविता पोस्ट की है।
भारत को ओलंपिक में कांस्य पदक दिलाने वाले दत्त ने जेएनयू परिसर में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की बरसी पर आयोजित हुए कार्यक्रम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उन्होंने देशभक्ति से ओतप्रोत एक कविता भी पोस्ट की है। जेएनयू में आयोजित हुए इस विवादित कार्यक्रम को लेकर अब तक आम आदमी, राजनीतिक दल और बुद्धिजीवी ही प्रतिक्रिया दे रहे थे, लेकिन अब खिलाड़ी भी देशद्रोहियों के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।