Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनमोल रतन JNU से निलंबित, जांंच पूरी होने तक प्रवेश पर लगी पाबंदी

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2016 07:49 AM (IST)

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने साथी छात्रा के साथ बलात्कार के आरोपी पीएचडी छात्र को निलंबित कर दिया है और जांच होने तक परिसर में उसके प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने साथी छात्रा के साथ बलात्कार के आरोपी पीएचडी छात्र को निलंबित कर दिया है और जांच होने तक परिसर में उसके प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। छात्रों और शिक्षकों के प्रदर्शन के बाद यह फैसला लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेएनयू की 28 वर्षीय शोध छात्रा ने आरोप लगाया था कि साथी छात्र अनमोल रतन ने 20 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर में अपने छात्रावास के कमरे में उसे नशीला पेय पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया। अनमोल वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) से जुड़ा था और इस संगठन ने भी उसे निष्कासित कर दिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर बोला- 'दोस्तों के साथ करो...'

    अनमोल शुरू में गिरफ्तारी से बचता रहा लेकिन बाद में 24 अगस्त को उसने समर्पण कर दिया और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। निलंबन आदेश के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए और महिलाओं पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के अनुरूप अनमोल रतन को मामले में जांच पूरी होने तक तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया है।

    मोवात गैंगरेप केस: पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार