मेेवात गैंगरेप केस: पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
हरियाणा के मेवात में सामूहिक बलात्कार और लूटपाट के मामले में पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार किया है।
मेवात [जेएनएन]। हरियाणा के मेवात में सामूहिक बलात्कार और लूटपाट के मामले में पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए लोगों से पूछताछ जारी है। मामले में हुई गिरफ्तारी पुलिस की पहली बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
FLASH: Four people arrested in Mewat Gangrape, murder and loot case: Rewari IG Mamata Singh tells ANI.
— ANI (@ANI_news) August 28, 2016
गौरतलब है कि मेवात के तावडू क्षेत्र के गांव डींगरहेड़ी में बुधवार रात लूट-पाट के इरादे से घर में घुसे छह से ज्यादा बदमाशों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। आधा दर्जन बदमाशों ने एक परिवार के लोगों को बंधक बनाकर तीन घंटे तक पहले लूटपाट की फिर अभिभावकों के सामने दो लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित लड़कियों में से एक नाबालिग है।
छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर बोला- 'दोस्तों के साथ करो...'
बदमाशों ने धारदार हथियार से परिवार के सदस्यों पर हमला किया, जिसमें घर के दंपती की मौत हो गई। वारदात में चार अन्य लोग घायल हैं, जिनको नूंह के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद आई जी रेंज रेवाड़ी ममता सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था।
आप भी देखें मेवात के दरिंदों का चेहरा, पुलिस ने जारी किया स्केच
पीड़ितोो ने अपने बयान में कहा था कि वारदात में शामिल 2 बदमाश कच्छा बनियान में थे और बाकी पैंट-शर्ट पहने हुए थे। कमरे में सो रहे परिजनों को बंधक बनाकर उनके साथ डंडों व सरियों से पहले मारपीट की। इसके बाद बदमाशों ने पीड़िता के मामा व मामी की बेरहमी से हत्या कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।