Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कजन सिस्टर' बनाकर विदेशी युवती से युवक करता रहा रेप, खुला राज

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 16 Feb 2017 05:47 PM (IST)

    जल्द ही शादी का झांसा देकर गौरव ने पोलैंड की युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। गौरव के बुलाने पर वर्ष 2015 में वह पहली बार भारत आई।

    'कजन सिस्टर' बनाकर विदेशी युवती से युवक करता रहा रेप, खुला राज

    नई दिल्ली (जेएनएन)। 16 दिसंबर, 2012 में हुए निर्भया कांड के बाद भी दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपराध में कमी नहीं आई है। अब पोलैंड की रहने वाली एक 32 वर्षीय युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। क्रूज पर अपने साथ काम करने वाली महिला सहकर्मी का गौरव राणा ने लंबे समय तक शारीरिक शोषण किया। 2 फरवरी को महिला शिकायत दर्ज कराने भारत आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 फरवरी को वसंत कुंज थाना पुलिस ने गौरव के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया। पटियाला हाउस कोर्ट की मजिस्ट्रेट अदालत में सोमवार को महिला ने न्यायाधीश के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। उसके वकील रोहित यादव ने बताया कि गौरव राणा फिलहाल फ्रांस में है। उसके वापस लौटने के बाद ही पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी।

    यह भी पढ़ेंः इलाज के लिए दिल्ली आई विदेशी युवती के साथ जंगल में हुआ रेप

    गौरव के बुलाने पर विदेश से आई थी युवती

    एफआइआर के मुताबिक पीड़ित महिला और आरोपी गौरव एक ही क्रूज पर नौकरी करते थे। 2014 में उनकी पहली बार मुलाकात हुई और वे दोस्त बन गए। जल्द ही शादी का झांसा देकर गौरव ने पीड़ित युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। गौरव के बुलाने पर वर्ष 2015 में वह पहली बार भारत आई।

    युवती के पैसों से उसे घुमाता था

    आरोपी गौरव ने उसे शादी के परिप्रेक्ष में यहां अपने परिजनों से मिलाने का वादा किया था। मगर अब वह टाल मटोल करने लगा और युवती के पैसों से ही वह उसके साथ पूरे देश में घूमता रहा। युवती के वकील ने अदालत में आरोपी के साथ उसकी बातचीत के व्हाट्सअप रिकॉर्ड, फोन कॉल रिकॉर्ड, उसके ऊपर खर्च किए गए क्रेडिट व डेबिट कार्ड के रिकॉर्ड पेश किए हैं।

    महिला के मुताबिक गौरव का रवैया देखकर उसने दूरी बना ली तो वह उसे लगातार शादी का झांसा देकर मनाता रहा। गौरव ने फरवरी 2016 में एक बार फिर एक पारिवारिक शादी में शामिल होने के बहाने फिर पीड़िता को भारत बुला लिया।

    किराए के घर में रखकर करता था दुष्कर्म

    यहां दिल्ली के महिपालपुर में एक किराये के घर में उसे रखा और उसके शारीरिक शोषण का क्रम जारी रहा। बाद में शक होने पर युवती ने अपने स्तर पर पता किया तो यह जानकर स्तब्ध रह गई कि गौरव ने उसे अपनी गर्लफ्रेंड के भाई की शादी में बुलाया था और समारोह में उसे अपनी कजन सिस्टर बनाकर लोगों से मिलवाता रहा।