सगी बहन को मारकर उसके साथ रातभर सोता रहा भाई, दुष्कर्म का भी शक!
दोनों बच्चे रोने लगे और मामा से कहा कि उनकी मां को छोड़ दे। लेकिन पेमू ने माधुरी के गले पर पैर रख दिया और मुंह में बेलन डाल दिया।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। मुखर्जी नगर इलाके में शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपनी बहन की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद वह अपनी बहन के शव पर लेट गया। बताया जा रहा है कि शव के पास वह रात भर सोता रहा। हत्यारोपी भाई की पहचान प्रेमू (32) के रूप में हुई है, जबकि मृत महिला माधुरी (30) है। पुलिस ने प्रेमू को गिरफ्तार कर लिया है।
8 साल के बेटे के सामने बहन के मुंह में बेलन डालकर की हत्या
बताया जा रहा है कि भाई ने बहन के आठ साल के बेटे के सामने ही हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, किसी बात पर विवाद के बाद प्रेमू ने अपनी बहन माधुरी की लात-घूंसों से पिटाई की। इसके बाद बहन के मुंह में बेलन डाल कर उसे मार डाला।
पुलिस के अनुसार मूलत: उन्नाव उत्तर प्रदेश की रहने वाली माधुरी अपने आठ साल के बेटे सुभाष और तीन साल के बेटे लक्की के साथ आउट्रम लेन स्थित झुग्गी में रहती थी। वह घरों में साफ सफाई का काम करती थी। दो साल पहले माधुरी का अपने पति बुढ़ान से विवाद हो गया था। उसके बाद से माधुरी अपने भाई प्रेमू के साथ रहने लगी। जबकि प्रेमू से विवाद होने की वजह से उसकी पत्नी अपने भाई के साथ रहती थी।
15 साल के प्रेमी-प्रेमिका छिपकर करते थे ऐसा काम, अब ठानी यह जिद
बहन के साथ अक्सर मारपीट करता था प्रेमू
प्रेमू माधुरी के साथ भी शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था। इस बात से परेशान होकर माधुरी हरजीत कौर की झुग्गी में रहने लगी। दो माह पहले माधुरी अपने गांव चली गई। वापस आने पर भी वह भाई के पास नहीं गई।
हरजीत कौर ने बताया कि शनिवार देर रात प्रेमू माधुरी के घर में आया। वह शराब के नशे में धुत था। बातचीत के दौरान प्रेमू का माधुरी से किसी बात पर विवाद हो गया। उसके बाद उसने माधुरी की लात-घूंसों से पिटाई की।
मुंह में बेलन डालकर गले पर पैर रखकर खड़ा हो गया
शोर सुनकर बच्चे उठ गए। सुभाष ने अपने मामा को रोकने का प्रयास किया। सुभाष ने बताया कि उसके मामा ने उसकी मां के मुंह में बेलन डालकर गले पर पैर रखकर खड़ा हो गया। माधुरी के बेसुध होने के बाद आरोपी ने उसे छोड़ा।
बहन मर चुकी थी और बगल में सोया था
सुबह में सुभाष ने हरजीत कौर को मां के साथ मारपीट की बात बताई। हरजीत ने झुग्गी में पहुंचकर देखा कि माधुरी अचेत पड़ी है और उसके बगल में प्रेमू सोया हुआ है।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। माधुरी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने दुष्कर्म से नहीं किया इन्कार
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रविवार दोपहर तक आरोपी नशे में था। पुलिस उसके होश में आने के बाद उससे पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने माधुरी के साथ दुष्कर्म की घटना से भी इंकार नहीं किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।