Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 साल के प्रेमी-प्रेमिका छिपकर करते थे ऐसा काम, अब ठानी यह जिद

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2016 01:04 PM (IST)

    दोनों में तीन वर्षों से प्रेम-प्रंसग चल रहा है। पिछले वर्ष आठवीं पास करने के बाद दोनों ने अलग-अलग स्कूलों में प्रवेश ले लिया, लेकिन दोनों के बीच मिलने-जुलने का सिलसिला जारी रहा।

    मुरादनगर (अनिल त्यागी)। कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती, न ही प्यार किसी जाति-समुदाय की बंदिशों की परवाह करता है। ऐसी ही एक घटना मुरादनगर में देखने को मिली है। यहां आठवीं तक साथ-साथ पढ़ने वाले 15 वर्षीय किशोर और किशोरी परिजनों की सख्ती के बाद भी शादी करने की जिद पर अड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए परिजनों के साथ-साथ पुलिस की भी धड़कनें बढ़ी हुई हैं। समाधान के लिए दोनों पक्षों में पंचायतों का दौर चल रहा है।

    दुष्कर्म के बाद छात्रा के गर्भ में पल रहा था बच्चा, मां समझी मोटी हो गई

    गंगाविहार कालोनी निवासी किशोरी और नूरगंज निवासी किशोर जलालपुर रोड स्थित स्कूल में आठवीं तक साथ-साथ पढ़े थे। दोनों में तीन वर्षों से प्रेम-प्रंसग चल रहा है। पिछले वर्ष आठवीं पास करने के बाद दोनों ने अलग-अलग स्कूलों में प्रवेश ले लिया, लेकिन दोनों के बीच मिलने-जुलने का सिलसिला लगातार चलता रहा।

    'रात पति घर पर न हो तो मुझे बुला लो' खूबसूरत महिला को देख डोली नीयत

    पिछले दिनों इस बात का किशोरी के परिजनों को पता चल गया। इसके बाद किशोरी के परिजनों ने उस पर बाहर निकलने से पाबंदी लगा दी। साथ ही किशोर के खिलाफ थाने में छेड़छाड़ की शिकायत कर दी। पुलिस की मध्यस्थता में किशोर को हिदायत देने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।

    बहन को मारकर उसके साथ रातभर सोता रहा भाई, दुष्कर्म का भी शक!

    इस घटना के बाद किशोरी को उसके परिजनों ने दिल्ली रिश्तेदारी में भेज दिया, जबकि किशोर की भी उसके परिजनों ने निगरानी बढ़ा दी। महीनों से सब कुछ शांत चल रहा था, लेकिन शुक्रवार रात को मामला उस समय तूल पकड़ गया, जब किशोरी नाटकीय ढंग से किशोर के घर पहुंच गई।

    किशोरी को अचानक अपने घर देख किशोर और उसके परिजन स्तब्ध रह गए। उन्होंने किशोरी को कमरे में बंद कर इसकी सूचना किशोरी के परिजन और पुलिस को दी। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तो किशोरी ने साफ कह दिया कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है और अब वह उसके साथ ही शादी करेगी।

    उम्र और अन्य सामाजिक बंदिशों का हवाला देकर लोगों ने किशोरी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी है। समस्या के समाधान के लिए शनिवार को दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों की पंचायत चली, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। किशोरी ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर किशोर से उसकी शादी नहीं हुई तो वह अपनी जान दे देगी।