Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में डेंगू ने दी दस्तक, टूट गया 5 साल का रिकॉर्ड

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2016 07:50 AM (IST)

    बारिश शुरू होते ही डेंंगू ने भी दिल्ली में पैर पसारना शुरू कर दिया है। डेंगू की बढ़ती संख्या ने पिछले 5 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। बारिश शुरू होते ही डेंंगू ने भी दिल्ली में पैर पसारना शुरू कर दिया है। इस हफ्ते डेंंगू के 40 नए मामले सामने आए हैं। गत वर्ष अब तक 38 मामले सामने आए थे, जबकि इस वर्ष अब तक 90 मामले सामने आ चुके हैं। डॉक्टरों के अनुसार मौसम मच्छरों के प्रजनन के अनुकूल है, इसलिए आने वाले दिनोंं मेंं डेंंगू के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी दिल्ली मेंं डेंंगू के 2 मामले सामने आए है, जबकि पिछले हफ्ते तक यहां एक भी मामला सामने नहींं आया था। करोल बाग और सदर पहाड़गंज से एक-एक मामले सामने आने के बाद जोन मेंं जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है।

    दिल्ली में डेंगू के मिले अब तक 90 मरीज, एक लड़की की मौत

    अब तक उत्तरी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र से कुल 13 मामले सामने आ चुके हैं। पूर्वी दिल्ली मेंं भी 2 नए मामलोंं के साथ अब तक 18 व दक्षिणी दिल्ली मेंं 51 मामले सामने आ चुके हैं। नई दिल्ली पालिका परिषद क्षेत्र मेंं तीन और पांच मामले अन्य प्रदेशोंं से रिपोर्ट किए गए हैं। तीनोंं नगर निगम डेंंगू के बढ़ते मामलोंं को देखते हुए जागरूकता कार्यक्रम को और तेज करने की बात कह रहे हैं।

    राजधानी दिल्ली में डेंगू ने दी दस्तक, अब तक सामने आए 90 मामले

    बचाव ही सावधानी है

    दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके हजारिका ने बताया कि लोगोंं को अब सावधानी बरतनी चाहिए। कूलर का पानी नियमित तौर पर बदलते रहेंं। मलेरिया का भी एक मामला प्रकाश मेंं आया है। इसलिए जनस्वास्थ्य विभाग ने डेंंगू और मलेरिया रोधी कार्यक्रम को और तेज करने का फैसला किया है। निगम ने लोगोंं से सतर्क रहने, पूरी तरह शरीर को ढक कर रखने, घर मेंं किसी स्थान पर पानी जमा न होने देने और हर सप्ताह कूलर, वाटर टैंंक, बर्तनोंं आदि की अच्छी तरह से सफाई कर सुखाने को कहा है।