Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी दिल्ली में डेंगू ने दी दस्तक, अब तक सामने आए 90 मामले

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 07:36 AM (IST)

    बारिश के साथ ही दिल्ली में एक और खतरे ने दस्तक दे दी है। इस वर्ष डेंगू के अब तक कुल 90 मामले सामने आ चुके हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली [जेएनएन]। बारिश शुरू होते ही जहां जलभराव ने लोगोंं की परेशानी बढ़ा दी है वहींं, डेंंगू ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। इस हफ्ते जारी हुई रिपोर्ट मेंं दिल्ली मेंं डेंगू के मामलों में इजाफा हुआ है। दिल्ली में अब तक डेंगू के कुल 90 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 40 मामले नए हैं। डेंगू के 90 मामलों मे 38 दिल्ली जबकि 52 दिल्ली के बाहर के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2015 मेंं अब तक डेंंगू के कुल 23 से अधिक मामले सामने आए थे जबकि इस वर्ष अब तक कुल 90 मामले सामने आ चुके हैं। नगर निगमों डेंंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए जागरुकता कार्यक्रम को और तेजी लाने की बात कही है।

    खुशखबरी: अब डेंगू के डंक से बचाएगी नई दवा

    स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी के हजारिका के मुताबक लोगोंं को अब सावधानी बरतनी चाहिए क्योंंकि बरसात के कारण लोगोंं ने कूलर का इस्तेमाल तो बंद कर दिया लेकिन कूलर के पानी को बदलने पर किसी का ध्यान नहींं गया है। इसलिए लोगो को जागरूक होना बेहद जरुरी है।

    डेंगू से लड़ने के लिए हर साल 1 बिलियन डॉलर होते हैं खर्च

    दक्षिणी निगम के जन स्वास्थ्य विभाग ने डेंंगू और मलेरिया रोधी कार्यक्रम को और तेज करने का फैसला किया है। दक्षिण दिल्ली मेंं अब तक 26, 962 घरोंं मेंं मच्छरोंं का प्रजनन पाया गया। 23,903 मामलोंं मेंं कानूनी नोटिस जारी किया गया मलेरिया की जांच के लिए अब तक 18 ,307 नमूने लिए गये हैंं। निगम ने लोगोंं से सतर्क रहने को कहा है।

    दिल्ली में सताने लगा डेंंगू का भय, सरकार ने गठित किया कंट्रोल सेल