Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली में सताने लगा डेंंगू का भय, सरकार ने गठित किया कंट्रोल सेल

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 14 May 2016 08:35 AM (IST)

    दिल्ली सरकार ने डेंंगू से निपटने के लिए कमर कस ली है। सरकार ने डेंंगू कंंट्रोल सेल का गठन किया है। सेल डेंंगू की रोकथाम, उपचार और जांच कार्यप्रणाली पर नजर भी रखेगाा।

    Hero Image

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी मेंं गत वर्ष डेंंगू ने जिस तरह कहर मचाया था उससे सबक लेते हुए इस बार दिल्ली सरकार ने डेंंगू से निपटने के लिए कमर कस ली है। सरकार ने डेंंगू कंंट्रोल सेल का गठन किया है। सेल डेंंगू की रोकथाम, उपचार और जांच कार्यप्रणाली पर नजर भी रखेगाा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेंगू ने दी दस्तक, आरएमएल अस्पताल सहित 96 संस्थाओं को भेजा गया नोटिस

    शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंंत्री सतेन्द्र जैन ने बताया कि डेंंगू की बीमारी से निपटने के लिए डोर-टू-डोर विजिट का जनता से फिडबैक लिया जाएगा। जैन के मुताबिक यह डीबीसी वर्कर के काम की क्रॉस चेकिंंग होगी। बता देंं कि स्वास्थ्य विभाग के इस कदम से डेंंगू ब्रीडिंंग की रोकथाम मेंं काफी सहयोग मिलेगा। क्योंंकि, लोगोंं के घरोंं, पानी की टंंकियो, कूलर, गमलोंं इत्यादि मेंं डेगू वाहक एंंडीज मच्छर की ब्रीडिंंग की जांंच का कार्य डीबीसी वर्कर का है, लेकिन अमूमन शिकायत आती है कि ये केवल खानापूर्ति करते हैंं और बगैर ठीक से जांंच किए रिपोर्ट देते है।

    डेंगू से लड़ने के लिए हर साल 1 बिलियन डॉलर होते हैं खर्च

    स्वास्थ्य मंंत्री ने डेंंगू की रोकथाम के लिए दिल्लीवालोंं से सहयोग की अपील की है। जैन ने कहा कि डेंंगू की रोकथाम के लिए आम जनता का सहयोग और जागरूकता बहुत जरूरी है। डेंंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग इस बार स्कूली बच्चोंं को भी जागरूक करेगा और जागरुकता अभियान मेंं बेहतर भूमिका निभाने वाले बच्चोंं को सम्मानित किया जाएगा।