दिल्ली में डेंगू के मिले अब तक 90 मरीज, एक लड़की की मौत
डेंगू ने दिल्ली में खतरनाक तरीके से दस्तक दी है। डेंगू से पीड़ित 18 साल की एक किशोरी की मौत पिछले सप्ताह हो गई।
नई दिल्ली (जेएनएन)। डेंगू ने दिल्ली में खतरनाक तरीके से दस्तक दी है। डेंगू से होने वाली मौत का पहला मामला सामने आया है, जिसमें 18 साल की एक किशोरी की मौत पिछले सप्ताह हो गई, हालांकि, इसका खुलासा आज आधिकारिक रिपोर्ट से हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, जाफराबाद इलाके की फरहीन ने लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में 21 जुलाई को दम तोड़ दिया। डेंगू होने की आशंका के चलते उसे यहां पर भर्ती किया गया था। यहां पर बता दें कि दिल्ली में अब तक डेंगू के 90 मामले दर्ज किए गए हैं।
परिजनों का कहना है कि फरहीन के बुखार को था, साथ में कई बार उल्टी होने पर जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर जांच के बाद चला कि फरहीन को डेंगू है।
पिता ने लगाया लापरवाही का आरोप
जान गंवाने वाली फरहीन का कहना है कि उनकी बेटी को केवल इंजेक्शन देकर छोड़ दिया गया, जिससे उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई। उसे एलएनजेपी अस्पताल में 20 जुलाई की रात को भर्ती कराया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।