Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बौखलाहट में पीएम मोदी करा सकते हैं मेरी हत्या : अरविंद केजरीवाल

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2016 09:43 AM (IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि आप पार्टी को कुचलने की कोशिश की जा रही है और उनकी हत्या भी हो सकती है।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी गुस्से में बौखला गए हैं। केजरीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पीएम मोदी द्वारा आम आदमी पार्टी का दमन बढ़ेगा और वह मेरी हत्या भी करा सकते हैं। केजरीवाल ने यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियों में अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने सवालिया लहजे में कहा कि यह सब क्यों हो रहा है? उन्होंने कहा कि इस प्रश्न की सभी अपने-अपने तरीके से तर्क दे रहे हैं। कुछ का तर्क है कि आप सरकार की तुलना में मोदी सरकार चुनाव पूर्व किए गए वादों को पूरा करने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि मोदी हमसे (आप) बेहद नाराज हैं। वे तर्कपूर्ण तरीके से नहीं सोच रहे हैं।

    केजरीवाल ने कहा कि जब एक नेता तर्कसंगत तरीके से नहीं सोचता है, तो देश को खतरा है। यह निश्चित तौर पर चिंतित करने वाला है। केजरीवाल ने नेपाल के साथ खराब हुए संबंधों का संदर्भ दिया और यह भी कहा कि किस प्रकार भारत के संबंध पाकिस्तान के साथ बिगड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री इसी तरह से फैसले लेते रहे...अगर यह उनकी आदत बन गई है, तो क्या यह देश सुरक्षित हाथों में है ?

    आशुतोष ने कहा नहीं डरते हम, भाजपा चाहे तो केजरीवाल को करवा दे गिरफ्तार

    यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीधे तौर पर पीएम मोदी पर निशाना साधा हो।इससे पहले भी कई मुद्दों को लेकर केजरीवाल पीएम मोदी को घेर चुके हैं। बता दें कि आप के कई विधायकों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है और पार्टी के 21 विधायकों की सदस्यता खत्म करने को लेकर मामला चल रहा है। जिसे लेकर भी केजरीवाल सीधे तौर पर पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे हैं।

    'आप' के खिलाफ भाजपा ने जारी की जन चार्जशीट, मांगा केजरीवाल का इस्तीफा

    हर फ्रंट पर फेल हो चुके हैं पीएम मोदी

    इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवानल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर फ्रंट पर फेल हो रहे हैं। इसकी वजह यह है कि वह बिना सोचे समझे फैसले लेे रहे हैं। देश में छात्र हो या व्यापारी या फिर दलित सब उनसे खफा हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दिल्ली सरकार से बैर कर रखा है। सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी सरकारी एजेंसी का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी के विधायकों को फंसाने में कर रही है।

    अरविंद केजरीवाल से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें