अलका लांबा को भाजपा विधायक ने कहा- 'तुम तो रातभर...' - पढ़े खबर
भाजपा विधायक ओपी शर्मा पर आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। शर्मा के बयान को लेकर मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। ओपी शर्मा को सदन से दो दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।
नई दिल्ली। भाजपा विधायक ओपी शर्मा पर आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। शर्मा के बयान को लेकर मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। ओपी शर्मा को सदन से दो दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।
हंगामे की तस्वीर
CCTV में तोडफ़ोड़ करते दिखीं अलका लांबा, पुलिस ने मामला किया दर्ज
सदन में दिल्ली में रैन बसेरे को लेकर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान ओपी शर्मा ने कथित रूप से अलका लांबा के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। शर्मा ने कथित रूप से कहा कि लांबा तो रात भर घूमती हैं और वह कम नैतिकता वाली महिला हैं।ओपी शर्मा के बयान पर सदन में भारी हंगामा हुआ। आप विधायकों ने कहा कि आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए ओपी शर्मा को लांबा से माफी मांगनी चाहिए।
दरअसल, दिल्ली विधानसभा में नाइट शेल्टर के मुद्दे पर चर्चा के दौरान अलका लांबा ने शर्मा से कहा 'तुम क्या बोल रहे हो..तुम तो नशे का व्यापार करते हो।' ओपी शर्मा ने जवाब में कहा- 'तुम तो रातभर घूमती हो।'
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने जिस भाषा में विधानसभा के हालात बयान किए वह सभी के लिए चौंकाने वाले हैं। गोयल ने कहा कि ओपी शर्मा ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया सदन शर्मिंदा है।
डीयू में आप नेता अलका लांबा व दिलीप पांडे पर अंडे से प्रहार
इससे पहले, अगस्त 2015 में ओपी शर्मा ने अलका लांबा को ‘नशे का आदी’ बताते हुए विवाद खड़ा कर दिया था। अलका पर दिल्ली के चांदनी चौक में 'नशा विरोधी अभियान' के दौरान हमला हुआ था और इसी पर टिप्पणी करते हुए शर्मा ने अभियान का नेतृत्व करने के पीछे उनकी ‘मंशा’ पर सवाल खड़े किए थे।
चांदनी चौक में दुकानों में तोड़फोड़ के लिए चांदनी चौक की विधायक लांबा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘गुंडों’ की संलिप्तता के आरोप लगाते हुए शर्मा ने धमकी दी थी कि भविष्य में इस तरह के मामलों में बीजेपी के ‘लाठियों से लैस’ कार्यकर्ता जवाबी कार्रवाई करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।