CCTV में तोडफ़ोड़ करते दिखीं अलका लांबा, पुलिस ने मामला किया दर्ज
आप विधायक अलका लांबा पर हुए हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है। रविवार देर रात जारी हुए एक सीसीटीवी फुटेज ने इस मामले में खुद अलका लांबा और आम आदमी पार्टी [आप] को कठघरे में खड़ा कर दिया है। इस फुटेज में अलका लांबा अपने समर्थकों

नई दिल्ली। आप विधायक अलका लांबा पर हुए हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है। रविवार देर रात जारी हुए एक सीसीटीवी फुटेज ने इस मामले में खुद अलका लांबा और आम आदमी पार्टी [आप] को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि निष्पक्ष जांच की जाएगी। वहीं दिल्ली के कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन में अलका लांबा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। व्यापरियों ने अलका के खिलाफ कुल सात शिकायतें दी थीं।
इससे पहले मिले फुटेज में अलका लांबा अपने समर्थकों के साथ एक दुकान में घुसकर तोडफ़ोड़ करती नजर आ रही हैं। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद आप विधायक ने कहा कि अभियान जारी रहेगा। उन्होंने वीडियो को लेकर कहा कि यह घटना के बाद का है।
यह फुटेज कश्मीरी गेट स्थित एक मिठाई की दुकान की है। इस फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि अलका लांबा कैसे अपने समर्थकों के साथ दुकान में घुसी और सीधे कैश काउंटर पर पहुंची। अलका ने कुछ कहते हुए सीधे बिलिंग मशीन को उलट दिया। उसके बाद एक आप कार्यकर्ता ने पूरे कैश काउंटर को पलट दिया। अलका कैश काउंटर पर खड़े शख्स को चेतावनी देते हुए पलटी और आप कार्यकर्ताओं को कुछ कहने लगी।
इस बीच, सीसीटीवी फुटेज के आने के बाद भाजपा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय ने कहा कि आप विधायक गुंडागर्दी में शामिल हैं और पुलिस को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने [अलका] अपने समर्थकों को भड़काया और कानून को अपने हाथ में लिया है।
गौरतलब है कि रविवार सुबह दिल्ली की चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अलका लांबा ने अपने ऊपर हमला किए जाने का आरोप लगाया था। विधायक अलका लांबा इन दिनों नशा मुक्ति अभियान चला रही हैं।
अभियान के तहत वह चांदनी चौक में यमुना बाजार, हनुमान मंदिर के पास पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ थीं। घटना रविवार सुबह करीब 5.30 बजे की है। अलका ने ट्वीट कर और अपनी तस्वीरें पोस्ट कर घटना की जानकारी दी।
पुलिस का कहना है कि विधायक को सूचना मिली थी कि हनुमान मंदिर के आसपास कुछ दुकानदार व रेहड़ी वाले ड्रग्स बेचते हैं।
इस वजह से वहां हर समय बड़ी संख्या में नशेड़ी जमा रहते हैं। इसलिए सुबह करीब पांच बजे अलका अपने पंद्रह से अधिक समर्थकों के साथ नशा मुक्ति अभियान के तहत दुकानदारों व रेहड़ी-पटरी वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचीं। उनके साथ पुलिसकर्मी भी थे। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ कुछ रेहड़ी-पटरी वालों की जांच की।
इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने दुकानों को बंद कराने की भी कोशिश की। इस दौरान अलका लोगों को नशे का सेवन न करने की हिदायत दे रही थीं, तभी एक दुकान की छत से किसी ने उन पर पत्थर फेंक दिया। उनके सिर से खून निकलने लगा।
इस पर आप कार्यकर्ताओं ने छत पर चढ़कर वहां खड़े एक युवक जतिन को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। विधायक की शिकायत पर कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने जतिन के खिलाफ मारपीट की धारा में एनसीआर काट दी है। साथ ही शांति भंग करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, जतिन ने पत्थर फेंकने की बात से इन्कार किया है।
आप विधायक अलका लांबा ने जिस दुकान का वीडियो है। वह दुकान पूर्व भाजपा विधायक ओपी शर्मा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस शख्स ने उन पर पथराव किया वह उसी दुकान में मौजूद था। उन्होंने वीडियो पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पत्थर मारने के बाद बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।