Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, कांग्रेस मुख्यालय के इस कमरे का क्‍या है श्राप, जहां जाने से डरते हैं नेता

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2016 09:55 AM (IST)

    कांग्रेस मुख्यालय में एक छोटा कमरा पाने की होड़ रहती है, लेकिन यहां एक कमरा ऐसा भी है जिसे कोई नेता लेने को तैयार नहीं है।

    नई दिल्ली [अमित मिश्रा]। कांग्रेस मुख्यालय में एक कमरा आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। कांग्रेसी नेता इस कमरे में अपना डेरा जमाने से डरते हैं। कमरे का खौफ कुछ ऐसा है कि कई कांग्रेसी नेताओं को लगता है कि अगर उन्होंने इस कमरे को लिया तो उनका करियर खत्म हो जाएगा। कांग्रेसी नेता इस कमरे को अशुभ मानते हैं और पीछा छुड़ा लेते हैं। ये है कमरा नम्बर 11 सी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलचस्प है कमरे की कहानी

    असल में यूपीए 2 के दौरान महासचिव बने चौधरी विरेन्दर को यह कमरा एलाट किया गया। कमरा मिलने के बाद चौधरी विरेन्दर सिंह का सियासी सफर ही बदल गया। भूपिन्दर सिंह हुड्डा के चलते चौधरी विरेन्दर कमरा तो क्या पार्टी ही छोड़नी पड़ गई।

    कांग्रेस के निशाने पर 'आप', माकन ने मांगा विधायकों का इस्तीफा, चुनाव की मांग

    चौधरी विरेन्दर के बाद यह कमरा शकील अहमद को दे दिया गया। कमरा मिलने के बाद शकील अहमद का सियासी ग्राफ भी गिर गया। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के प्रभारी महासचिव बनाये गए शकील अहमद के इस कमरे में आने के बाद उनसे भी एक-एक करके सारे प्रभार ले लिए गए। फिर उनकी महासचिव पद से भी विदाई हो गई।

    मोहनिया की गिरफ्तारी पर भड़की 'आप', कहा- आपातकाल जैसे हालात

    ऐसा है कमरा

    कमरा नंबर 11 सी में घुसते ही हॉल के साथ अटैच बाथरूम है। जिसका दरवाजा हॉल की तरफ खुलता है, जो वास्तु के हिसाब से सही नहीं है। हालांकि, कांग्रस मुख्यालय में ऐसे और भी कमरे हैं, लेकिन अब कांग्रेस के नेता इस कमरे को अपना बनाने से डरते हैं।

    विधेयक लौटाने पर केजरीवाल ने किया तंज-' दिल्ली की हार को भुला दें PM साहब'