रेप के बाद छात्रा ने स्कूल में जन्मा बच्चा, गर्भवती होने पर परिजन समझे-पेट में गैस है
हैरानी की बात है कि उसके गर्भवती होने का पता परिजनों को भी नहीं चला। लड़की खुद भी गर्भवती होने से अंजान थी।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दुष्कर्म के अधिकांश मामलों में परिजन व परिचित शामिल होते हैं। दिल्ली में ऐसे ही एक मामले में 10वीं की छात्रा से उसके पड़ोसी ने न केवल दुष्कर्म किया, बल्कि गर्भवती होने पर उसे गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे पीड़ित छात्रा ने स्कूल में ही अचानक बच्चे को जन्म दिया। वह 26 हफ्ते यानी तकरीबन सात महीने से गर्भवती थी।
हैरानी की बात है कि उसके गर्भवती होने का पता परिजनों को भी नहीं चला। फिलहाल आरोपी ऑटो चालक पुलिस गिरफ्त में है। वह पीड़ित छात्रा के पड़ोस में ही रहता है।
यह भी पढ़ेंः दुष्कर्म के बाद छात्रा के गर्भ में पल रहा था बच्चा, मां समझी मोटी हो गई
वहीं, नाबालिग मां और नवजात शिशु एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः पांच साल तक युवती से सैकड़ों बार हुआ दुष्कर्म, बिकती रही-लुटती रही इज्जत
पुलिस ने भी हैरानी जताई है कि लड़की की डिलिवरी 26 सप्ताह यानी तकरीबन सात महीने में हुई, लेकिन परिजन भी बेटी के गर्भवती होने से अंजान बने रहे। किशोरी ने 20 जुलाई को स्कूल के बाथरूम में बच्ची को जन्म दिया था। उस रोज स्कूल में किशोरी का कंपार्टमेंट की परीक्षा थी।
यह भी पढ़ेंः गर्भवती होने पर खुला राज, सहेली के कहने पर दोस्त के घर गई थी नाबालिग
वहीं परिजनों का मानना है कि उनकी बेटी का पेट बड़ा होने पर उन्हें लगा कि उसे गैस की बीमारी हो रही है या फिर किसी अन्य रोग की चपेट में आ रही है। बेटी के गर्भवती होने के बात उन्हें डिलिवरी होने के बाद पता चली।
आरोपी ने खिला दी थी गर्भपात की दवाई
पुलिस की मानें तो लड़की ने जब आरोपी अब्दुल गफ्फार को अपने शारीरिक बदलाव के बारे में बताया तो उसे लड़की के गर्भवती होने का अंदाजा हो गया। इसके बाद उसने गर्भपात की दवा खिला दी। इस दवाई के चलते लड़की की 26 सप्ताह में ही प्री मेच्योर डिलिवरी हो गई।
वहीं, उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी मिलिंद डुंबरे पूरे मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को अस्पताल से मामले की सूचना मिली थी। आरोपी पहचान 51 साल के अब्दुल गफ्फार के तौर पर हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।