Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 साल में शादी, 22 में विधवा और 23 में पहुंच गई कोठे पर

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2016 12:28 PM (IST)

    पति के साथ सुकूून की जिंदगी गुजार रही युवती की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उसे जिस्मफरोशी तक करनी पड़ी।

    नई दिल्ली। पति के साथ सुकूून की जिंदगी गुजार रही युवती की जिंदगी में एक दिन ऐसा तूूफान आया कि उसका सबकुछ तबाह हो गया। एक वक्त ऐसा भी आया जब युवती को रोजी रोटी के लिए जिस्मफरोशी तक करनी पड़ी। खासकर अपने दुधमुंहे बच्चे की खातिर वह कोठे पर बिकने के लिए भी तैयार हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए क्या है बालिका वधू प्रत्यूषा और पत्रकार पूजा की मौत का लिंक

    20 साल से भी कम उम्र में शादी, 22 में हो गई विधवा

    खुशहाल जिंदगी सेे जिस्मफरोशी तक का सफर तय करने वाली युवती की शादी 20 साल से भी कम उम्र में हुई थी। खुशी ज्यादा समय तक नहीं रही और महज 22 साल की उम्र में पति की मौत ने उसे दर्द के अंधेरे कोने में धकेल दिया। पति की मौत के समय युवती की गोद में दो साल का बच्चा था।

    'मिस कॉल' ने पहुंचा दिया होटल, कमरे में हो गया दुष्कर्म

    युवती यूं फंसी जिस्मफरोशी के दलदल में

    पति की मौत के बाद युवती आर्थिक संकट में आ गई। उसके दूधमुंंहे बच्चे का जीवन निर्वाह कर पाना भी उसके लिए मुश्किल हो गया था। मां की तरह प्यार व दुलार देने वाली विजयलक्ष्मी नामक महिला के संपर्क में पीडि़ता आई। विजयलक्ष्मी उसे घरेलू नौकरानी का काम दिलाने का झांसा देकर दो लाख रुपये में कोठे पर बेच दिया गया।

    होटल में प्रेमी संग सोई थी शादीशुदा प्रेमिका, सुबह फंदे से लटका मिला प्रेमी

    अब जीबी रोड के कोठा संख्या-57 पर कई माह तक जबरन देह व्यापार का शिकार बनी कर्नाटक की महिला के मामले में क्राइम ब्रांच ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।

    प्रेमिका Whatsapp पर कर गई यह गलती और पकड़ी गई

    कोठे पर बतौर नाइका (सहायक) काम करने वाली दो महिला राधिका (50) और ज्योति (30) को आरोपी बनाया गया है, जबकि कोठे की मालकिन और युवती को बेचने वाली महिला अब भी फरार है। राधिका फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है, जबकि ज्योति को जमानत मिल चुकी है।