Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी को इंसाफ दिलाने के लिए गृहमंत्री राजनाथ से मिले भाजपा विधायक

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2016 09:50 AM (IST)

    आप की महिला कार्यकर्ता सोनी की आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियोंं को सजा दिलाने के लिए भाजपा विधायकोंं ने पीड़ित परिवार के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। आम आदमी पार्टी (आप) की महिला कार्यकर्ता सोनी की आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियोंं को सजा दिलाने के लिए भाजपा विधायकोंं ने पीड़ित परिवार के साथ केंंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

    भाजपा विधायकोंं ने गृहमंत्री को बताया कि आप नेताओंं की प्रताड़ना से तंग आकर महिला कार्यकर्ता ने आत्महत्या कर ली। उसके परिवार को धमकी दी जा रही है।

    AAP कार्यकर्ता सोनी के सुसाइड मामले में आरोपी रमेश भारद्वाज गिरफ्तार

    नेता प्रतिपक्ष विजेंंद्र गुप्ता के अनुसार, गृहमंत्री ने इसे गंंभीर मामला बताते हुए आश्र्वासन दिया है कि वे यह सुनिश्चित करेंंगे कि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिले। इस घटना मेंं जो भी लोग सम्मिलित हैंं, उन्हेंं सजा मिलेगी।

    बौखलाहट में पीएम मोदी करा सकते हैं मेरी हत्या : अरविंद केजरीवाल

    आप कार्यकर्ता सोनी द्वारा खुदकशी के मामले को लेकर भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार और दिल्ली महिला आयोग को कठघरे मेंं खड़ा कर रही है। दोषियोंं को सजा दिलाने के लिए धरना-प्रदर्शन भी कर रही है। राष्ट्रीय महिला आयोग से भी शिकायत की गई है। वहींं, शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री से शिकायत की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप' के खिलाफ भाजपा ने जारी की जन चार्जशीट, मांगा केजरीवाल का इस्तीफा