Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP कार्यकर्ता सोनी के सुसाइड मामले में आरोपी रमेश भारद्वाज गिरफ्तार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2016 07:41 AM (IST)

    दिल्ली में आम आदमी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता खुदकुशी मामले में पुलिस ने आरोपी 'आप' कार्यकर्ता रमेश भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। नरेला की रहने वाली आम आदमी पार्टी (आप) की महिला कार्यकर्ता पर गलत काम करने के लिए दबाव डालने वाले आरोपी 'आप' कार्यकर्ता रमेश भारद्वाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रमेश भारद्वाज को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम रमेश की तलाश में कई राज्योंं मेंं छापेमारी कर रहींं थीं। मंगलवार को पुलिस ने रोहिणी कोर्ट से रमेश भारद्वाज के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करवा उसकी प्रति नरेला स्थित उसके घर के बाहर चस्पा कर दिया था।

    BJP नेता शाजिया ने किए खुलासे, केजरीवाल को बताया महिला विरोधी

    गौरतलब है कि 'आप' की महिला कार्यकर्ता ने रमेश भारद्वाज की हरकतोंं से तंग आकर अपने घर मेंं नशीली गोली खा ली थी। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी। उपचार के लिए उसे लोकनायक अस्पताल ले जाया गया था, जहां मरने से पूर्व बयान मेंं उसने रमेश पर गंभीर आरोप लगाए थे। गत जून में उसने रमेश के खिलाफ यौन उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज करवाया था।

    आशुतोष ने कहा नहीं डरते हम, भाजपा चाहे तो केजरीवाल को करवा दे गिरफ्तार

    'आप' के खिलाफ भाजपा ने जारी की जन चार्जशीट, मांगा केजरीवाल का इस्तीफा