Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदुओं को भड़काने से पहले खुद 10 बच्चे पैदा करें मोहन भागवत: केजरीवाल

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 07:32 AM (IST)

    अरविंद केजरीवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि हिंदुओं को भड़काने से पहले भागवत जी को खुद 10 बच्चे पैदा करके उनकी अच्छी परवरिश करके दिखाना चाहिए।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करनाा चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए इस बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। हिंदुओं पर दिए गए बयान को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि 'हिंदुओं को भड़काने के पहले भागवत जी खुद 10 बच्चे पैदा करके उनकी अच्छी परवरिश करके दिखाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्ता मिलने के बाद 'लालू व मुलायम' हो गए हैं केजरीवालः योगेंद्र यादव

    मोहन भागवत का बयान

    हिंदुओं की कम होती जनसंख्या पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था, ‘कौन सा कानून कहता है कि हिंदुओं की जनसंख्या नहीं बढ़नी चाहिए? ऐसा कुछ भी नहीं है। जब दूसरों की आबादी बढ़ रही है तो उन्हें कौन रोक रहा है? यह मुद्दा व्यवस्था से जुड़ा हुआ नहीं है। ऐसा इस वजह से है कि सामाजिक माहौल ही ऐसा है’।

    शराब माफिया की पार्टी बन गई है 'आप': प्रशांत भूषण

    कांग्रेस व भाजपा पर भड़के केजरीवाल

    संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर ट्वीट करने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस व भाजपा पर भी निशाना साधा। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस सरकार भी अम्बानी की जेब में थी, मोदी सरकार भी अम्बानी की जेब में है।