Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP ने कहा यूपी सरकार कोे मथुरा हिंसा के बारे में सब पता था, अखिलेश दें इस्तीफा

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2016 12:11 PM (IST)

    मथुरा में हुई हिंसा केे लिए आम आदमी पार्टा ने सीधे तौर पर यूपी के सीएम अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी ने नैतिक आधार पर उनका इस्तीफा मांगा है।

    नई दिल्ली। मथुरा में हुई हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी ने यूपी की अखिलेश सरकार पर तीखा हमला किया है। आम आदमी पार्टी ने अखिलेश यादव से घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सीएम पद इस्तीफा देने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश सरकार को सब पता था

    आप नेता संजय सिंह ने कहा कि अखिलेश सरकार जंंगलराज, माफियाराज और गुंंडाराज मेंं तब्दील हो चुकी है।पूरा मथुरा जल रहा है यह कोई सामान्य घटना नहींं है, और ऐसा भी नहींं है कि सरकार को इसकी जानकारी नहींं थी, सरकार को सब कुछ मालूम था लेकिन सरकार की तरफ से कोताही बरती गई।

    'आप' विधायक जगदीप सिंह पर मारपीट का आरोप, गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत

    आप नेता ने दागे सवाल

    संजय ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि वह उनसे पूछना चाहते हैंं कि कैसे पिछले दो साल से रामवृक्ष यादव मथुरा मेंं बैठकर हथियारबंंद लोगोंं के साथ गुंंडागर्दी कर रहा था। कैसे वहांं रामवृक्ष यादव गोला-बारूद बनाने का काम संंचालित कर रहा था?

    कांग्रेस का BJP-AAP पर हमला, केजरीवाल को बताया 'छोटा मोदी'

    घटना स्थल का दौरा करेंगे 'आप' नेता

    आप नेता ने कहा कि वह शनिवार को पार्टी नेताओंं के एक प्रतिनिधि मंंडल के साथ मथुरा मेंं घटना स्थल का दौरा करेंंगे। उन्होंंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल मेंं पूरे प्रदेश मेंं 600 से ज्यादा छोटे-बड़े दंंगे हो चुके है।

    AAP ने ली चुटकी- राहुल जी आप बहुत भोले हैं, माकन बहुत शातिर हैं

    नफरत की राजनीति का गढ़ बन चुका है यूपी

    संजय सिंह ने कहा कि मुज्जफरनगर मेंं दंंगे होते हैंं, फैजाबाद मेंं दंंगे होते हैंं, आजमगढ़ और प्रतापगढ़ मेंं दंंगे होते हैं, दादरी मेंं इकलाख को मौत के घाट उतार दिया जाता है। सूबे मेंं महिलाए सुरक्षित नहींं हैंं और पूरा प्रदेश जंंगलराज मेंं तब्दील हो चुका है और अब मथुरा की ये हिंंसा, इन सबके लिए सिर्फ और सिर्फ प्रदेश सरकार जिम्मेदार है जिसने इस राज्य को नफरत की राजनीति का गढ़ बना दिया है।

    MCD उपचुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस ने मांगा 'आप' के 21 विधायकों का इस्तीफा

    तस्वीरें: युपी पुलिस का दावा, मारा गया मथुरा का खलनायक रामवृक्ष यादव