Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप' विधायक जगदीप सिंह पर मारपीट का आरोप, गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2016 07:50 AM (IST)

    हरी नगर इलाके के विधायक जगदीप सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इसके कुछ घंटे बाद ही वह जमानत पर रिहा हो गए। उनके ऊपर मारपीट करने का आरोप है।

    नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक जगदीप सिंह को गिरफ्तार किया। जगदीप सिंह हरी नगर से विधायक हैं। जगदीप पर एमसीडी कॉट्रैक्टर के साथ अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया गया है। हालांकि इसके कुछ ही घंटों बाद उन्होंने जमानत भी मिल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिनगर से विधायक जगदीप के खिलाफ मोहित नाम के एक आदमी ने शराब पीकर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, ट्रक पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी में मैनेजर का काम करने वाले मोहित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर विधायक को गिरफ्तार कर लिया था।

    AAP ने ली चुटकी- राहुल जी आप बहुत भोले हैं, माकन बहुत शातिर हैं

    मोहित ने शिकायत में कहा कि उसकी कंपनी ट्रक और ट्रैक्टर से सामान ढोती है। शुक्रवार को विधायक जगदीप सिंह ने जबरदस्ती उसका ट्रक डायवर्ट करवा दिया। विरोध करने पर मैनेजर की डंडे से पिटाई कर दी। मोहित ने बताया कि मारपीट के दौरान जगदीप ने शराब पी रखी थी।

    तीस हजारी कोर्ट से AAP विधायक अलका लांबा को मिली जमानत

    पुलिस ने 21 मई को हुई घटना के आधार पर आप विधायक को गिरफ्तार किया। बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली पुलिस अलग-अलग आरोपों में आप दूसरे विधायकों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले गिरफ्तार हुए विधायकों में सोमनाथ भारती और सुरेंद्र सिंह कमांडो शामिल हैं। सोमनाथ भारती को घरेलू हिंसा जबकि सुरेंद्र सिंह को मारपीट के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।