Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, ममता-केजरी के सामने जनता ने क्‍यों की मोदी की जयकार

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Sun, 20 Nov 2016 08:16 AM (IST)

    बता दें कि नोटबंदी के मद्देनजर शहर में किसानों, व्यापारियों और श्रमिकों के साथ आज हुई रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। नोटबंदी का विरोध कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को संसद मार्ग स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) पहुंचे।

    आरबीआइ के बाहर पहुंचने की जानकारी देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया 'कितनी मुद्रा की जरूरत है, कितनी छपी है, क्षमता क्या है, इसमें और कितने दिन लगेंगे, यह जानने के लिए मैं और ममता दी आरबीआइ आए हैं। अरविंद केजरीवाल व ममता बनर्जी गुरुवार को आजादपुर मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद सीधे आरबीआइ पहुंचे थे। उनके साथ तृणमूल कांग्रेस सांसद काकोली घोष दस्तीदार और पार्टी के अन्य सांसद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बेवफा सोनम गुप्ता' ने आखिर तोड़ी चुप्पी, ये दिया जवाब... 'मेरी भी कुछ मजबूरियां थीं'

    केजरीवाल ने ट्वीट किया है 'बांटने के लिए नकदी की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर आरबीआइ के अधिकारी संतोषजनक जवाब देने में नाकाम रहे। अधिकारियों ने नोट की उपलब्धता पर पिछले साल की रिपोर्ट दी। हमें संतोषजनक जवाब के बिना ही आरबीआइ के गेट से वापस आना पड़ा।'

    'मोदी-मोदी' पर बिफरे केजरीवाल बोले- 'ये देखिये मोदी भक्तों की सरेआम गुंडागर्दी'

    केजरीवाल और ममता बनर्जी जब आरबीआइ के बाहर पहुंचे तो वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। बैंक की कतार में खड़े कुछ लोगों ने मोदी के समर्थन में नारे लगाए। सुरक्षाकर्मियों को व्यवस्था बनाए रखने के लिए जूझना पड़ा। जबकि कुछ अन्य ने केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी की।

    नोटबंदीः केजरीवाल का हमला, मोदी काले धन की आड़ में घोटाले कर रहे हैं