Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोदी-मोदी' पर बिफरे केजरीवाल बोले- 'ये देखिये मोदी भक्तों की सरेआम गुंडागर्दी'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2016 12:11 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा है- 'नरेंद्र मोदी सरकार ने आम जनता से अपना संवाद खो दिया है और सरकार असंवनशील बन गई है।'

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) दफ्तर के सामने और आजादपुर मंडी में प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में नारे लगने पर अरविंद केजरीवाल ने गहरी नाराजगी जताई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर नाराजगी भरे अंदाज में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला बोला है। उन्होंने शुक्रवार सुबह ट्वीट में लिखा है- ये वीडियो देखें। मोदी भक्तों की सरेआम गुंडागर्दी। "मोदी, मोदी" नारे लगाकर डराते हैं। अब इनसे डरिए मत। इन्हें पलट जवाब दीजिए और चुप करा दीजिए। हालांकि, कुछ देर बाद केजरीवाल ने यह ट्वीट हटा भी लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है- मुझे बेहद दुख है कि मेरी बात को वित्त मंत्री ने नोट बंदी का फैसला वापस लेने को साफतौर पर नकार दिया है।'

    इसी ट्वीट में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा है- 'नरेंद्र मोदी सरकार ने आम जनता से अपना संवाद खो दिया है और सरकार असंवनशील बन गई है।'

    यहां पर याद दिला दें कि बृहस्पतिवार को आजादपुर मंडी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था। लोगों ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाए थे।

    नोटबंदीः जानिये, आज से दिल्ली-NCR के लोगों को भी क्या मिली बड़ी राहत

    दरअसल, आजादपुर मंडी में केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ नोटबंदी के विरोध में जनसभा करने पहुंचे थे। इससे पहले काले झंडे दिखाकर लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाये। फिलहाल पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।

    दरअसल केजरीवाल 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटबंदी का फैसला वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं। हर बार तर्क दिया है कि किसान बीज कैसे खरीदेगा, कौन सा व्यापार साप्ताहिक 24 हजार के टर्नओवर पर चलता है और मजदूर को काम नहीं मिल रहा है, वो क्या करे। इससे पहले मंगलवार को इस मुद्दे पर केजरीवाल ने विधानसभा का सत्र बुलाया था, जिसमें प्रस्ताव पास करके राष्ट्रपति से अपील की गई कि केन्द्र सरकार को फैसला वापस लेने का निर्देश दें। साथ ही 500-1000 के नोट को चलन से बाहर करने के कदम की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराए जाने की भी मांग की है।

    दूसरी घटना में नोटबंदी का विरोध कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को संसद मार्ग स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) पहुंचे थे। यहां पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। बैंक की कतार में खड़े कुछ लोगों ने मोदी के समर्थन में नारे लगाए। सुरक्षाकर्मियों को व्यवस्था बनाए रखने के लिए जूझना पड़ा, जबकि कुछ अन्य ने केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी की।