Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिग्गज नहीं हुए तो क्या हुआ, इस टीम में युवा जान है

    By Edited By:
    Updated: Mon, 23 Sep 2013 04:21 PM (IST)

    चैंपियंस लीग टी20 के पहले ही मुकाबले में आइपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को रौंदने के बाद राजस्थान रॉयल्स इस समय सातवें आसमान पर है, और उनके कप्तान राहुल ...और पढ़ें

    Hero Image

    जयपुर। चैंपियंस लीग टी20 के पहले ही मुकाबले में आइपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को रौंदने के बाद राजस्थान रॉयल्स इस समय सातवें आसमान पर है, और उनके कप्तान राहुल द्रविड़ की खुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं है। द्रविड़ के मुताबिक उनकी टीम में दिग्गज व स्टार चेहरों की कमी जरूर है लेकिन उनकी टीम की युवा शक्ति उन्हें मजबूती देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: राजस्थान की मुंबई इंडियंस पर 'रॉयल' जीत

    मुंबई इंडियंस पर सात विकेट से जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा, 'यह बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना था, खासतौर पर विक्रमजीत मलिक द्वारा, हमनें अपने गेंदबाजों को रोटेट किया और मुंबई को 142 रनों पर रोकने में सफलता हासिल की, लेकिन उन रनों को भी हासिल करना आसान नहीं था। मेरे विकेट के बाद संजू और रहाणे ने उम्दा साझेदारी को अंजाम दिया। उनका सामना चार अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों से था लेकिन वे बिल्कुल भी नहीं घबराए, और उनकी संयमित और मजबूत बल्लेबाजी ही थी जिसने भरपाई की और फिर शेन वॉटसन और स्टुअर्ट बिन्नी ने मैच को अंजाम तक पहुंचाया।'

    पढ़ें: ..वो तीन चौके जिस पर जमकर झूमी गुलाबी नगरी

    द्रविड़ ने युवा खिलाड़ी संजू सैमसन की जमकर तारीफ की और अपने युवा खिलाड़ियों के तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, 'हमें इस बात का एहसास है कि हमारे पास उतने बड़े स्टार्स नहीं हैं, जितना की दूसरी टीमों के पास, और उसके बावजूद हमें अपने सभी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहती है। मैं अपने खिलाड़ियों को पूरी आजादी देता हूं और उनको किसी भी गलत चीज का जिम्मेदार नहीं ठहराता। यह अच्छा खेलने की परंपरा और माहौल ही है जो खिलाड़ियों को अपनी भावनाएं व अच्छे खेल को सामने रखने की आजादी देता है और एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा भी। दबाव के अंदर यह सब आसान नहीं होता, कभी काम कर जाता है तो कभी नहीं।'

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर