Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान की मुंबई इंडियंस पर 'रॉयल' जीत

    By Edited By:
    Updated: Sun, 22 Sep 2013 06:19 PM (IST)

    सवाई मानसिंह स्टेडियम में चैंपियंस लीग टी20 के ग्रुप 'ए' के पहले मुकाबले में संजू सैमसन (54)के अर्धशतक और विक्रमजीत मलिक (3 विकेट) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मुबंई इंडियंस को 7 विकेट से शिकस्त दी।

    जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम में चैंपियंस लीग टी20 के ग्रुप 'ए' के पहले मुकाबले में संजू सैमसन (54)के अर्धशतक और विक्रमजीत मलिक (3 विकेट) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मुबंई इंडियंस को 7 विकेट से शिकस्त दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई इंडियंस से जीत के लिए मिले 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाज राहुल द्रविड़ दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर 1 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट होकर चलते बने। राहुल के आउट होने के बाद संजू सैमसन ने अजिंक्य रहाणे का बखूबी साथ निभाते हुए 72 रन की साझेदारी कर पाए थे कि रहाणे 11.2वें ओवर में आउट हो गए। रहाणे के आउट होने के बाद वाटसन बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए। सैमसन और वाटसन ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 107 रन पर ही पहुंचा पाए थे कि 15.3 ओवर में 54 के स्कोर पर संजू सैमसन चलते बने। सैमसन के आउट होने के बाद स्टुअर्ट बिन्नी साथी खिलाड़ी शेन वाटसन का साथ देते हुए टीम को 19.4 ओवर में ही 148 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस पर सात विकेट से जीत दिला दी।

    स्कोर बोर्ड के लिए यहां क्लिक करें

    इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके चार विकेट महत्वपूर्ण विकेट 8.1वें ओवर में 43 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे, रही सही कसर नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने पूरी कर दी। सचिन तेंदुलकर (15), रोहित शर्मा (43), किरोन पोलार्ड (42) और नाथन कल्टर नाइन (12 रन, नाबाद)को छोड़ दे तो मुंबई इंडियंस का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर