भारत 'ए' ने पहली पारी में वेस्टइंडीज 'ए' को सस्ते में समेटा
अभिषेक नायर ( 4 विकेट) और धवल कुलकर्णी (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत 'ए' ने तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज 'ए' को 26
हुबली। अभिषेक नायर ( 4 विकेट) और धवल कुलकर्णी (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत 'ए' ने तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज 'ए' को 268 रनों पर ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज 'ए' की ओर से लियोन जॉनसन (81) और असद फुदादीन (47) ने सर्वाधिक रन बनाए। वहीं दिन का खेल समाप्त होने तक भारत 'ए' ने पहली पारी में बगैर विकेट गंवाए 10 रन बना लिए हैं।
पढ़ें: मुंबई इंडियंस को मिलता रहेगा सचिन का साथ
टॉस हाकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज 'ए' की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके सलामी जोड़ी क्रैग ब्रैथवेट (1) और किरन पॉवेल (21) 53 रन के स्कोर पर चलते बने। दोनों के आउट होने के बाद लियोन जॉनसन और नरसिंह देव नरायण ने सभंलकर खेलते हुए टीम को संभाला। दोनों के बीच 70 रन की साझेदारी हो पाई थी कि देव नारायण 123 के स्कोर पर चलते बने। नारायण के आउट होने के बाद असद फुदादीन ने जॉनसन का साथ निभाते हुए टीम के स्कोर को 175 रन के स्कोर पर पहुंचाया था कि जॉनसन पगबाधा करार दिये गए।
पढ़ें: इन धुरंधरों से बचकर रहना कंगारुओं, ये इतिहास मत भूलना!
जॉनसन के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज 'ए' का कोई भी बल्लेबाज भारतीय आक्रमण का समाना नहीं कर सका और पूरी टीम 268 रन बनाकर आउट हो गई। वेस्टइंडीज 'ए' की ओर से जोनाथन कार्टर ने 17, जहमार हैमिल्टन ने 15, निकिता मिलर ने 18, एश्ले नर्स ने 4 चार रनों का योगदान दिया। भारत ए की ओर से अभिषेक नायर ने 4, धवल कुलकर्णी ने 3 विकेट जबकि जहीर खान, ईश्वर पांडे और भार्गव भंट्ट ने 1 विकेट झटके। वहीं भारत ने पहली पारी में बिना विकेट गंवाए 5 ओवर में 10 रन बना लिए हैं। सलीम बल्लेबाज जगदीश व गौतम गंभीर क्रीज पर मौजूद हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।