Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनका बैंक बैलेंस जल्द सचिन-धौनी के खातों को दिखाएगा आंख

    टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज व भविष्य के क्रिकेट कप्तान के तौर पर देखे जाने वाले विराट कोहली अब अपने शानदार प्रदर्शन से धीरे-धीरे एड जगत के भी चहेते बनते जा रहे हैं, उनकी ताजा डील ने तो धौनी और सचिन जैसे दिग्गजों ब्रान्डों को भी पछाड़ दिया है, और अगर यही जलवा जारी रहा तो मुमकिन है कि जल्द ही सचिन और धौनी के बैंक के खातों

    By Edited By: Updated: Sat, 28 Sep 2013 12:09 AM (IST)

    नई दिल्ली। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज व भविष्य के क्रिकेट कप्तान के तौर पर देखे जाने वाले विराट कोहली अब अपने शानदार प्रदर्शन से धीरे-धीरे एड जगत के भी चहेते बनते जा रहे हैं, उनकी ताजा डील ने तो धौनी और सचिन जैसे दिग्गजों ब्रान्डों को भी पछाड़ दिया है, और अगर यही जलवा जारी रहा तो मुमकिन है कि जल्द ही सचिन और धौनी के बैंक के खातों को कोहली का खाता आंख दिखाना शुरू कर दे। क्या है यह ताजा डील आइए जानते हैं..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: बीएसएफ के भी ब्रांड एंबेसडर बने कोहली

    खबरों के मुताबिक कोहली ने अपनी ताजा डील में दो कंपनियों के साथ सालाना 16.5 करोड़ का करार किया है। टीम इंडिया के इस 25 वर्षीय उप-कप्तान ने जर्मनी की कंपनी एडीडास से तीन साल का कॉन्ट्रेक्ट किया है और यह डील 10 करोड़ सालाना की हुई है। किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी द्वारा की गई यह अब तक की सबसे बड़ी डील है। इस डील के मुताबिक अब जल्द ही आप विराट कोहली को एडीडास के जूतों व कपड़ों का एड करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर खुद भी इस कंपनी से लंबे समय से जुड़े हुए हैं।

    पढ़ें: एक ओवर में 5 छक्के जड़कर धौनी ने रांची में पैदा किया रोमांच

    वहीं, इसके अलावा कोहली ने एक टायर बनाने वाली कंपनी के साथ भी करार किया है। खबर के मुताबिक यह करार 6.5 करोड़ रुपये सालाना का है, जिसका मतलब साफ है कि अब कोहली को इन दो कंपनियों से की गई डील से सालाना 16.5 करोड़ की कमाई होगी, जिसके दम पर उन्होंने ब्रैंड इंडोर्समेंट से सालाना कमाई के मामले में धौनी और सचिन को भी पछाड़ दिया है। दरअसल, पिछले साल तक इंडोर्समेंट की दुनिया से कोहली तकरीबन 40 करोड़ की कमाई करते थे लेकिन इन दो नई डील के साथ कोहली ने सबको पछाड़ते हुए लंबी छलांग लगा डाली है। हाल में जिंबॉब्वे में अपनी अगुआई में युवा टीम इंडिया को पहली बार वनडे सीरीज में वह भी विदेशी जमीन पर क्लीन स्वीप नसीब कराते हुए इतिहास रचा था, जिसके बाद से उनकी डिमांड और बढ़ती देखी गई। आज एड जगत में सभी इस खिलाड़ी के पीछे भाग रहे हैं और अगर ऐसा ही जारी रहा तो वह जल्द ही इस कमाई की कतार में कहीं आगे निकल चुके होंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर