Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ओवर, पांच छक्के, वाह कप्तान साहब!

    चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी रांची के अपने घरेलू मैदान पर गुरुवार को जब उतरे तब शायद उनका इरादा पहले से कुछ अलग करने का था। 19 गेंदों पर 63 रनों की उनकी यह पारी रही तो शानदार लेकिन इस पारी का सबसे शानदार लम्हा रहा पारी का वो 18वां ओवर जहां धौनी ने हैदराबाद सनराइजर्स के श्रीलंकाई गेंदबाज थिषारा परेरा पर कोई रहम नहीं किया।

    By Edited By: Updated: Sat, 28 Sep 2013 12:09 AM (IST)

    रांची। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी रांची के अपने घरेलू मैदान पर गुरुवार को जब उतरे तब शायद उनका इरादा पहले से कुछ अलग करने का था। 19 गेंदों पर 63 रनों की उनकी यह पारी रही तो शानदार लेकिन इस पारी का सबसे शानदार लम्हा रहा पारी का वो 18वां ओवर जहां धौनी ने हैदराबाद सनराइजर्स के श्रीलंकाई गेंदबाज थिषारा परेरा पर कोई रहम नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: रांची में धौनी की दादागिरी, सहम उठे सनराइजर्स के गेंदबाज

    धौनी ने इस मैच में आते ही शॉट खेलने शुरू कर दिए थे और देखते ही देखते वह मैच के केंद्र में आ गए। फिर आया पारी का वो 18वां ओवर, जिसे फेंकने आए तिषारा परेरा की गेंदों की धौनी ने धज्जियां उड़ा दी। इस ओवर में धौनी ने पांच छक्के उड़ाए और कुल 34 रन बटोरते हुए इसे चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर बना दिया। दूसरे छोर पर काफी देर से 84 पर अटके रैना से सभी को शतक की उम्मीद थी, लेकिन स्टेन की गेंद पर परेरा ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपक कर दर्शकों का दिल तोड़ दिया।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    धौनी ने यूं तो इससे पहले कई बार धमाल करके दिखाए हैं लेकिन एक ओवर में पांच छक्कों का यह धमाल उनके बल्ले से पहली बार निकला है। धौनी की टीम अब उनकी इसी पारी के दम पर और रैना के धुआंधार 84 रनों के साथ लगातार दो मैच जीतकर सातवें आसामान पर है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर