Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ के ब्रांड एंबेसडर होंगे कोहली

    भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान विराट कोहली को जल्द ही देश के दूसरे सबसे बड़े अ‌र्द्धसैनिक बल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया जाएगा। बीएसएफ ने विराट को सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया है, जो पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगने वाली भारतीय सीमा पर तैनात रहते हैं

    By Edited By: Updated: Fri, 20 Sep 2013 09:36 PM (IST)

    नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान विराट कोहली को जल्द ही देश के दूसरे सबसे बड़े अ‌र्द्धसैनिक बल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया जाएगा। बीएसएफ ने विराट को सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया है, जो पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगने वाली भारतीय सीमा पर तैनात रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: रवींद्र जडेजा वनडे में टॉप पर, कोहली को मिला चौथा स्थान

    सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के इस बल्लेबाज को राजधानी में इस सप्ताह के अंत में एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित और बीएसएफ परिवार में शामिल किया जाएगा। बीएसएफ प्रमुख सुभाष जोशी और अन्य सीनियर अधिकारी उनका ब्रांड एंबेसडर के रूप में अधिकारिक स्वागत करेंगे। यह पहली बार है जब बीएसएफ ने किसी को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पदार्पण टेस्ट खेला था और यह 25 वर्षीय बल्लेबाज तब से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उसने 2011 में भारत की विश्व कप जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी।

    विराट की कप्तानी में खेलेंगे गौती-वीरू

    विराट कोहली 26 सितंबर से होने वाली एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी में दिल्ली की टीम की अगुआई करेंगे। इस टीम में सीनियर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर भी शामिल हैं। सहवाग और गंभीर से क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले विराट अब उनकी कप्तानी करेंगे।

    चैंपियंस लीग में खेलने के कारण शिखर धवन को टीम में जगह नहीं दी गई है। चेतन चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। विजय हजारे ट्रॉफी का चैंपियन होने के नाते दिल्ली इस टूर्नामेंट में खेलेगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर