Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवींद्र जडेजा वनडे में टॉप पर, कोहली को मिला चौथा स्थान

    By Edited By:
    Updated: Tue, 17 Sep 2013 06:24 PM (IST)

    भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा आइसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं।

    दुबई। भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा आइसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं।

    पढ़ें: कुछ इस तरह रांची की गलियों में घूम रहे हैं धौैनी, पुलिस परेशान

    कोहली भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पहले की तरह की सातवें स्थान पर बने हुए हैं। उनके बाद सुरेश रैना का नंबर आता है जो 16वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों की सूची में आर.अश्विन और भुवनेश्वर कुमार क्रमश: 18वें और 20वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के सुनील नरेन और जडेजा संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। हालांकि जडेजा ऑलराउंडरों की सूची में एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। ताजा रैंकिंग आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद जारी की गई। ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को पांचवें और आखिरी वनडे में 49 रन से जीत दर्ज करके सीरीज 2-1 से जीती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: चैलेंजर्स ट्रॉफी में नहीं खेल सकेंगे इरफान

    ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने पांच विकेट लिए और वह अक्टूबर 2011 के बाद पहली बार शीर्ष दस में जगह बनाने में सफल रहे हैं। जॉनसन दसवें स्थान पर हैं। बायर रैनकिन ने 21 पायदान की लंबी छलांग लगाई है और वह 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

    आखिरी वनडे में 143 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने शेन वॉटसन ने सीरीज में 187 रन बनाए। आखिरी मैच की शतकीय पारी से वह बल्लेबाजों की सूची में फिर से शीर्ष दस में शामिल हो गए। वाटसन को इससे एक स्थान का फायदा हुआ और अब वह दसवें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की सूची में मुहम्मद हफीज शीर्ष पर, जबकि शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर