Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पूर्व टेस्ट क्रिकेटर माधव मंत्री नहीं रहे

    By Edited By:
    Updated: Fri, 23 May 2014 12:38 PM (IST)

    भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे पुराने खिलाड़ी माधव मंत्री का आज निधन हो गया। यहां के स्थानीय अस्पताल में मंत्री ने अपने जीवन की आखिरी सांस ली। बताया जा र ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। टेस्ट क्रिकेट खेल चुके पूर्व भारतीय खिलाड़ी माधव मंत्री का आज निधन हो गया। यहां के स्थानीय अस्पताल में मंत्री ने अपने जीवन की आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि उम्रदराज होने के कारण उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था। आपको बता दें कि मंत्री प्रसिद्ध किक्रेटर सुनील गावस्कर के रिश्ते में मामा लगते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    92 वर्षीय मंत्री अविवाहित थे। विकेट कीपर और बल्लेबाज मंत्री ने भारत के लिए कुल 4 टेस्ट मैच खेल हैं। जिसमें पहला मैच स्वदेश में [1951], दूसरा इंग्लैंड में [1952] और अंतिम दो मैच ढाका में [1954-55] में खेले थे। मंत्री ने अपने टेस्ट करियर में कुल आठ कैच और स्टंपिंग की है। इन्होंने रणजी में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। रणजी में इनका सर्वाधिक स्कोर 200 रन है जोकि इन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में बनाया था। रणजी में ये बाम्बे टीम की ओर से खेलते थे। मंत्री पूर्व राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।

    पढ़ें: आइपीएल फिक्सिंग मामला: सुप्रीम कोर्ट ने श्रीनिवासन के अनुरोध को ठुकराया