जीत से अंग्रेज हुए ऐसे पागल, पहले पिच पर पी बीयर और फिर..
इंग्लैंड टेस्ट टीम ने बेशक एशेज 2013 में कंगारुओं को चारों खाने चित करते हुए नया इतिहास रचा और कंगारुओं को पहली बार एशेज इतिहास में एक भी टेस्ट जीत से ...और पढ़ें

लंदन। इंग्लैंड टेस्ट टीम ने बेशक एशेज 2013 में कंगारुओं को चारों खाने चित करते हुए नया इतिहास रचा और कंगारुओं को पहली बार एशेज इतिहास में एक भी टेस्ट जीत से वंचित रखा लेकिन जिस समय हर जगह इस इंग्लिश टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ होनी चाहिए थी, उसी समय इस टीम ने एक ऐसा कांड कर दिया जिसने ना सिर्फ इंग्लैंड क्रिकेट फैंस और बोर्ड को बल्कि विश्व क्रिकेट जगत को भी हैरान छोड़ दिया। आखिर ऐसा क्या किया एलेस्टर कुक की इस टीम ने आइए जानते हैं..
पढ़ें: कप्तान क्लार्क और उनकी टीम के नाम दर्ज हुआ एक अनचाहा रिकॉर्ड
दरअसल, इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के कुछ अखबारों व वेबसाइटों पर छपी खबर के मुताबिक आखिरी टेस्ट का बारिश की वजह से अंत होने के बाद इंग्लिश टीम ने पहले जाकर एशेज ट्रॉफी हासिल की और मैदान पर घूमते हुए अपने फैंस को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया किया, इस जश्न के दौरान कोई अंग्रेज खिलाड़ी मैदान पर नाचा तो कोई फैंस को ऑटोग्राफ देते या उनके जश्न में शामिल होते दिखा लेकिन मैदान खाली होने के बाद एक ऐसा वाकया हुआ जिसने इंग्लिश क्रिकेट को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खबरों के मुताबिक सभी इंग्लिश खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम छोड़कर खाली ओवल मैदान की पिच के करीब पहुंचे और वहीं बैठकर पहले उन्होंने बीयर पी, जो हर लिहाज से जेंटलमैन गेम यानी क्रिकेट के आदर्शो व नियम के खिलाफ था। सभी खिलाड़ियों ने वहां बैठकर बीयर तो पी ही, लेकिन उसके बाद जो उन्होंने किया वह बेहद शर्मनाक रहा। खबरों के मुताबिक कुछ खिलाड़ियों ने उसी ओवल पिच पर जाकर पेशाब करना शुरू कर दिया। यह खिलाड़ी शराब के नशे में कर रहे थे या होश में, यह तो फिलहाल कोई नहीं जानता, लेकिन जो उन्होंने किया वह बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण था। शराब का सेवन करते हुए एक फोटो को कंगारू विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा भी किया है।
पढ़ें: कुछ सालों पहले ऑस्ट्रेलिया में भी हुआ था कुछ ऐसा ही
पिच पर पेशाब करने वाले खिलाड़ियों में स्टुअर्ट ब्रॉड, केविन पीटरसन और जेम्स एंडरसन जैसे सीनियर व अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल थे। यह सब कुछ प्रेस बॉक्स से नजर आ रहा था। उस दौरान मैदान पर ग्राउंड स्टाफ के भी कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी की शायद उन खिलाड़ियों को रोकने की हिम्मत नहीं पड़ी। गौरतलब है कि दो सीजन पहले ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में वाका की एतिहासिक पिच पर भारतीय मीडिया ने कुछ ऐसी तस्वीरें ली थीं जिसने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को विवादों में ला दिया था, उस दौरान कंगारू टीम व मैनेजमेंट के कई स्टाफ के लोगों को वाका की पिच के बीच पर शराब का सेवन करते और जश्न मनाते देखा गया था। अब यह मामला इंग्लैंड की पिच पर हुआ है, फिलहाल किसी भी टीम के मैनेजमेंट या फिर बोर्ड अधिकारियों की इस मामले में कोई प्रतिक्रिया तो नहीं आई है लेकिन खेल पर दाग छोड़ने की इस इंग्लिश टीम की हरकत की निंदा होना तय है।
(फोटो सौजन्य: ब्रैड हैडिन का ट्विटर अकाउंट)
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।