Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण अफ्रीका पर बीसीसीआइ कुछ इस तरह डाल रहा दबाव

    By Edited By:
    Updated: Mon, 16 Sep 2013 11:18 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के घेरे में आ गया है। हारून लोर्गट की सीएसए के कार्यकारी अधिकारी बनाने के बाद से ही बीसीसीआइ लगातार उस पर दबाव बना रहा है।

    अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के घेरे में आ गया है। हारून लोर्गट की सीएसए के कार्यकारी अधिकारी बनाने के बाद से ही बीसीसीआइ लगातार उस पर दबाव बना रहा है। शनिवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में त्रिकोणीय सीरीज की चर्चा इसी क्रम का नतीजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: व्यक्तिगत रिकार्ड से ज्यादा जरूरी है टीम: सहवाग

    एसीसी बैठक में बीसीसीआइ ने एहतियात के तौर पर इस साल वेस्टइंडीज और अगले साल न्यूजीलैंड सीरीज के बीच में श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ वनडे त्रिकोणीय सीरीज के आयोजन की संभावना जताई थी। वेस्टइंडीज नवंबर में भारत में सीरीज खेलेगी जबकि टीम का न्यूजीलैंड दौरा 19 जनवरी से शुरू होगा। अगर इसके बीच त्रिकोणीय सीरीज होती है तो दक्षिण अफ्रीका दौरा रद हो सकता है। बीसीसीआइ सूत्रों ने कहा कि त्रिकोणीय सीरीज सिर्फ एक संभावना है और यह लोर्गट के ऊपर दबाव बनाने के लिए फेंका गया पासा मात्र है। उन्होंने कहा कि भारत फिलहाल ऐसी सीरीज करने की स्थिति में नहीं है जिसमें पाकिस्तानी टीम भाग ले सके। चैंपियंस लीग टी-20 में पाकिस्तान की घरेलू चैंपियन फैसलाबाद वूल्व्स को बड़ी मुश्किल से वीजा मिला है और नवंबर-दिसंबर में तो यहां चुनावी माहौल चरम पर होगा। उस समय पाकिस्तानी टीम को वीजा मिलना बहुत ही मुश्किल है। यह सब सीएसए पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है।

    पढ़ें: और पेश है टीम इंडिया की नई जर्सी

    सोमवार को लोर्गट और बीसीसीआइ सचिव संजय पटेल की दुबई में आइसीसी बोर्ड की बैठक के इतर भी बैठक हुई। बीसीसीआइ के अधिकारी ने कहा कि पटेल भारत लौटकर जो भी बताएंगे उसके बाद इस महीने एक बैठक कर दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर फैसला ले लिया जाएगा। फिलहाल तो इस दौरे के होने की संभावना है।

    पिछले सप्ताह इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ज्योफ्री बॉयकॉट ने कहा था कि बीसीसीआइ अपने रुतबे का फायदा उठाकर सीएसए को परेशान कर रहा है और सिर्फ सचिन तेंदुलकर के 200वें मैच के कारण ही वेस्टइंडीज दौरे को रखा गया है। बीसीसीआइ के अधिकारी ने कहा कि पहले हम लोग यही सोच रहे थे कि सचिन का 200वां मैच दक्षिण अफ्रीका में होगा लेकिन हमारे पास बीच में एक सीरीज के आयोजन का समय था तो हमने वेस्टइंडीज को भारत बुला लिया। यह संयोग है कि अब सचिन घरेलू सरजमीं पर अपना ऐतिहासिक मैच खेलेंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner