व्यक्तिगत रिकॉर्ड से ज्यादा जरूरी है टीम- सहवाग
इन दिनों टीम से बाहर चल रहे भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि व्यक्तिगत रिकॉर्ड और सफलता कभी भी टीम की सफलता से ऊपर नहीं होती। सहवाग को वेस्टइंडीज 'ए' टीम के खिलाफ होने वाले अनाधिकारिक टेस्ट मैचों के लिए इंडिया 'ए' टीम में शामिल किया गया है।
भुवनेश्वर। इन दिनों टीम से बाहर चल रहे भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि व्यक्तिगत रिकॉर्ड और सफलता कभी भी टीम की सफलता से ऊपर नहीं होती। सहवाग को वेस्टइंडीज 'ए' टीम के खिलाफ होने वाले अनाधिकारिक टेस्ट मैचों के लिए इंडिया 'ए' टीम में शामिल किया गया है। यह सहवाग को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम में वापसी करने का आखिरी मौका माना जा रहा है।
पढ़ें: करियर बचाने के लिए अब यह नया फंडा अपनाना चाहते हैं वीरू
सहवाग ने कहा, 'मेरे लिए हमेशा ही टीम की सफलता, अपनी व्यक्तिगत सफलता से ऊपर रही है। मुझे तब ज्यादा खुशी मिलती है जब मैं 40-50 रन बनाता हूं और उससे टीम को जीत मिल जाती है। ना कि उस लम्हे से खुशी मिलती है जब मैं दोहरा शतक जमाऊं और मेरी टीम हार जाए।' सहवाग वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ इंडिया 'ए' की तरफ से अच्छा खेलना चाहते हैं ताकि नवंबर के आखिर में वेस्टइंडीज टीम के भारत दौरे के दौरान उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिल सके।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।