Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार के बावजूद टीम इंडिया को मिल रही है सराहना

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2016 03:27 PM (IST)

    वेस्‍टइंडीज से मिली हार के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम को हर ओर से प्रशंसा और समर्थन मिल रही है।

    Hero Image

    मुंबई। वेस्टइंडीज से हार के बाद भारत ‘वर्ल्ड टी 20 टूर्नामेंट’ से बाहर निकलने का दुख झेल रहा है लेकिन हार के बावजूद टीम इंडिया के प्रदर्शन को सराहा जा रहा है। क्रिकेट जगत के मशहूर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम की सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, जीत के बाद क्या कहा 'सुपरमैन' कोहली और 'सुपर कप्तान' धौनी ने

    बीती रात सेमीफाइनल्स में वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को हरा दिया। इस हार के बाद लाखों प्रशंसकों का दिल टूट गया।

    तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, ‘दुर्भाग्य रहा, यह अच्छा मैच था और आप सबका प्रदर्शन अच्छा रहा ! फाइनल्स के लिए इंग्लैंड व वेस्टइंडीज को शुभकामनाएं।‘

    भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने हार के बावजूद टीम का समर्थन किया। ओझा ने ट्वीट किया, ’भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है, काफी अच्छा खेला। शुरुआत से ही बेहतर प्रयास था।‘

    पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने कहा उन्होंने वानखेडे स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज जैसा गेम नहीं देखा था। मैकग्राथ ने ट्वीट किया, ‘क्या गेम खेला, मैंने इस तरह का गेम कभी नहीं देखा। वेस्टइंडीज को सेलिब्रेशन के लिए अगले दो दिन की जरूरत होगी।‘

    भारत को उसके घर में हराना सबसे बड़ी चुनौती : वॉटसन

    इस मैच पर कमेंट करते हुए पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉगहन ने ट्वीटर पर कहा, ‘परिणाम को भूल जाओ... यह काफी अच्छा गेम था।‘
    गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।