Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत को उसके घर में हराना सबसे बड़ी चुनौती : वॉटसन

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2016 03:43 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा कि भारत को उसी के घर में हराना सबसे बड़ी चुनौती होगी और उनकी टीम इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी-20 विश्व कप के सुपर 10 राउंड का रविवार को होने वाला मुकाबला एक तरह से

    Hero Image

    मोहाली। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा कि भारत को उसी के घर में हराना सबसे बड़ी चुनौती होगी और उनकी टीम इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी-20 विश्व कप के सुपर 10 राउंड का रविवार को होने वाला मुकाबला एक तरह से क्वार्टर फाइनल की तरह होगा और इसमें जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
    ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पाकिस्तान को हराया और अब उन्हें नेट रनरेट नहीं सिर्फ जीत के बारे में सोचना होगा। वॉटसन ने कहा- मैंने ऐसे कई मैच खेले, जहां रनरेट पर काफी कुछ निर्भर था और कई बार हम उसमें मात खा गए। इसलिए इस बार यह अच्छा है यहां सिर्फ मैच जीतने की बात है। हम जानते हैं कि भारत को हराने के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। भारतीय परिस्थितियों में उन्हें हराना बहुत मुश्किल हो जाता है। यह हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी।
    टी-20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे वॉटसन ने कहा- चूंकि यह मेरा अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है, इसलिए मेरे लिए इस मैच का महत्व बहुत बढ़ गया है। हमारे लिए अच्छी बात यह रही कि हमने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम अभी तक अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेल पाई है, यह बात भी हमारे लिए सकारात्मक है। यदि बांग्लादेश ने अंतिम क्षणों में संयम नहीं खोया होता तो हमें रविवार के मैच में ज्यादा चिंता नहीं करनी पड़ती।
    वॉटसन ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि यदि उनकी टीम को जीतना है तो विराट को सस्ते में आउट करना होगा। उन्होंने कहा- हमने उनके खिलाफ कई योजनाएं अमल में लाई, लेकिन उन्होंने हमेशा इसका तोड़ निकाल लिया है। एक बार यदि विराट क्रीज पर जम गए तो वे हमारे लिए मुश्किलें पैदा करेंगे, इसलिए हमें उन्हें जल्दी आउट करना होगा। इस मुकाबले के दौरान मैदान पर काफी माहौल काफी तनावपूर्ण हो सकता है, क्योंकि दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें